Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP: तेज रफ्तार का कहर, बस और मजदूरों से भरे ट्रैक्टर में...

MP: तेज रफ्तार का कहर, बस और मजदूरों से भरे ट्रैक्टर में भिड़ंत, 16 लोग…

MP, ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ग्वालियर के हजीरा-पुरानी छावनी के बीच ट्रिपल आईटीएम इंस्टीट्यूट के सामने तेज रफ्तार बस और मजदूरों से भरे ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मजदूरों और बस यात्रियों समेत करीब सोलह लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बस में सफर कर रहे यात्रियों के मुताबिक हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

टक्कर के बाद पलट गई बस

जानकारी के मुताबिक, हादसा पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर के पास ट्रिपल आईटीएम के सामने मल्लगढ़ा रोड पर हुआ। यहां यात्रियों से भरी एक बस मुरैना से ग्वालियर की ओर आ रही थी। जबकि ट्रैक्टर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे मजदूरों को लेकर मुरैना की ओर जा रहा था। इस दौरान मल्लागढ़ा रोड के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद बस पलट गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार, पुरानी छावनी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों और मजदूरों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायलों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ घायलों को जिला अस्पताल मुरार, हजीरा सिविल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। घायलों में बारह मजदूर और चार यात्री शामिल हैं।

बस ड्राइवर की बताई जा रही लापरवाही

घायलों में हरजू बाथम निवासी झाँसी, रामकुमार निवासी ललितपुर, रामकिशन निवासी झाँसी, रामादेवी निवासी झाँसी, राजकुमारी निवासी झाँसी, मूलचन्द्र निवासी झाँसी, कालीचरण निवासी धर्मपुरा निवाड़ी, गुड्डी देवी निवासी धर्मपुरा, पूजा निवासी झाँसी, चंदू उर्फ चन्द्रभान निवासी झाँसी, दुर्गप्रसाद निवासी झाँसी, रोहित निवासी झाँसी, प्रदीप गुर्जर, जसवन्त, प्रदीप और रणवीर शामिल हैं। बस यात्रियों का कहना है कि हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ है। वह तेज गति से बस चला रहा था। मोड़ पर भी धीमे नहीं हुए। इससे यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ेंः-मियामी ओपन में हिस्सा लेंगे नोवाक जोकोविच, 5 साल बाद करेंगे वापसी

एडिशनल एसपी सियाज केएम ने बताया कि हादसे में घायलों का इलाज कराया जा रहा है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना सामने नहीं आई है। वही अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे एसडीएम अतुल सिंह का कहना है कि घायलों को बेहतर इलाज मिले इसके निर्देश दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें