दमोह: जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां से हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दमोह जबलपुर मार्ग पर जबेरा थाना क्षेत्र के सिग्रामपुर के धवलेन के पास बाइक सवार तीन युवक सिग्रामपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सिग्रामपुर से जबलपुर की ओर जा रहे 18 चक्का ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक युवकों को कुचलते हुए निकल गया। घटना के बाद ट्रक चालक तुरंत मौके से भाग गया। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया।
यह भी पढ़ें-Pakistan News: पंजाब प्रांत में गैस सिलेंडर फटने से 7 की मौत, दर्जन भर से ज्यादा घायल
हादसे में बाइक सवार सूरज ठाकुर पुत्र मुन्ना ठाकुर निवासी सिंग्रामपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भल्लू झारिया पुत्र कंछेदी झारिया (28) निवासी सिंग्रामपुर की जबेरा में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि तीसरे घायल शिवराज पुत्र अरविंद (24) को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया। सूचना मिलते ही जबेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क से जाम हटाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)