Home फीचर्ड दो दिवसीय दौरे पर MP पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, कई कार्यक्रमों...

दो दिवसीय दौरे पर MP पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Mohan Bhagwat

बुरहानपुरः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) रविवार सुबह दो दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर पहुंचे। भागवत यहां ताप्ती नदी के किनारे महाजनापेठ में गोविंदनाथ महाराज की समाधि का लोकार्पण करेंगे और इसके बाद धर्म संस्कृति सभा में शामिल होंगे। भागवत सुबह 10.30 महाराष्ट्र से शाहपुर होते हुए कार से बुरहानपुर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले यहां महाजनादेश के नाथ मंदिर पहुंचकर श्री राम दरबार के दर्शन किए। उनके साथ बद्रिकाश्रम हिमालय के संत स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती भी बुरहानपुर आए हैं। स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य भी हैं।

ये भी पढ़ें..The Kapil Sharma Show: बंद होने वाला है ‘द कपिल शर्मा शो’, जल्द ही शूट होगा आखिरी एपिसोड

भागवत (Mohan Bhagwat) यहां महाजनपीठ में अहिल्याबाई होल्कर के गुरु गोविंद नाथ महाराज की समाधि का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे यहां रेवा गुर्जर भवन में आयोजित धर्म संस्कृति सभा को संबोधित करेंगे। बैठक में नाथ पीठाधीश्वर अमरावती स्वामी जितेंद्र नाथ, स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद महाराज, नागपुर के राजे मुधोजी भोसले सहित निमाड़ क्षेत्र के अनेक संत शामिल होंगे।

वर्ष 1962 में ताप्ती नदी की बाढ़ के कारण मकबरा क्षतिग्रस्त हो गया था। अब इसका जीर्णोद्धार किया गया है, जिसका उद्घाटन भागवत करेंगे। दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन भव्य धर्म संस्कृति सम्मेलन, चिंतन सभा, भगवान श्री राम दरबार प्रतिमा स्थापना होगी, जबकि दूसरे दिन यानी 17 अप्रैल को संघ कार्यालय समर्थ का उद्घाटन होगा। बुरहानपुर दौरे के बाद 18 अप्रैल को मोहन भागवत जबलपुर दौरे पर रहेंगे। वे यहां राम कथा में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जबलपुर पहुंचेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version