मध्य प्रदेश Featured

MP Road Accident: पेड़ से टकराई बेकाबू कार में लगी भीषण आग, चार लोग जिंदा जले

mp-road-accident भोपाल: मध्य प्रदेश के हरदा जिले बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा (MP Road Accident) गई और उसमें आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। हादसे में कार सवार चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार को तीन लोग शामिल। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि जिले के बरकला चरखेड़ा गांव निवासी अखिलेश पुत्र महेश कुशवाहा, राकेश पुत्र महेश कुशवाहा, शिवानी पत्नी राकेश कुशवाहा और आदर्श पुत्र गोलू चौधरी सीहोर के दीपगांव से अपने घर वापस लौटते वक्त उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। ये भी पढ़ें..पति ने अपनी नई नवेली पत्नी को उसके प्रेमी को सौंपा, 20 दिन पहले हुई थी शादी

मृतकों की 25 से 30 साल के बीच

घटना (MP Road Accident) की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस सभी शवों को पोस्टमॉर्टम दिया है। मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। कार बरकला चरखेड़ा गांव निवासी अखिलेश की पुत्री महेश कुशवाहा के नाम दर्ज है। बताया गया है कि राकेश कुशवाहा टिमरनी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर काम करता था। उनके छोटे भाई अखिलेश बरकला चारखेड़ा में फोटो स्टूडियो चलाते थे। उनके गांव के रहने वाले आदर्श चौधरी भी फोटोग्राफी का काम करते थे। आदर्श और अखिलेश फोटोग्राफी का काम करने सीहोर के दीपगांव गए थे। बुधवार की सुबह वहां से लौटते समय ये लोग राकेश और उसकी पत्नी शिवानी को भी अपने साथ ले गए थे। बताया जा रहा है कि छह माह पहले राकेश की शादी हुई थी। उसकी ससुराल भेरुंडा इलाके में थी।

कार से बाहर निकलने तक का नहीं मिला मौक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना (MP Road Accident) सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। तेज गति के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और फिर आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि उसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया था। लोगों ने कार का गेट खोलने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में कार में सवार लोग जिंदा जल गए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)