मध्य प्रदेश Featured राजनीति

MP: इंदौर में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में लगे मोदी-मोदी के नारे

Priyanka-Gandhi-Bharat-Jodo-Yatra
भारत जोड़ो यात्रा

इंदौरः मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज छठवां दिन है। सोमवार सुबह इंदौर के गणपति चौराहे से यात्रा की शुरुआत की गई है। यात्रा जब सांवेर रोड पर मॉडर्न चौराहे के पास पहुंची, तो दो युवकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। राहुल ने जब उन्हें बुलाने के लिए कहा, तो दोनों युवक भाग निकले। भारत जोड़ो यात्रा का लंच ब्रेक हो गया है, अब यात्रा दोपहर करीब 03.30 बजे तराना के लिए रवाना होगी।

ये भी पढ़ें..Gujarat Election: लव जिहाद और तुष्टिकरण का विरोध है भाजपा के एजेंडे में शामिल

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को मध्य प्रदेश में छठवां दिन है। यात्रा सुबह बड़ा गणपति से रवाना हुई। यात्रा जिंसी चौराहा से किला मैदान होते हुए मरीमाता चौराहे पर पहुंची। यात्रा ने रास्ते में होटल मेरी मर्जी पर टी ब्रेक लिया। इसके बाद यात्रा विधायक संजय शुक्ला के घर के सामने से होते हुए बाणगंगा से होते लवकुश चौराहा पहुंची। यात्रा का अरविंदो अस्पताल के सामने ड्रोन से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। विधायक संजय शुक्ला के फॉर्म हाउस पर लंच ब्रेक के लिए रुकेगी। सोमवार को यात्रा सांवेर में नाइट स्टे करेगी।

गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाये जाने के मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के आईटी विभाग के प्रमुख अभय तिवारी और पत्रकार पीयूष बबेले के खिलाफ रविवार को यहां प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी के आईटी सेल द्वारा साझा किए गए वीडियो में छेड़छाड़ की गई है ताकि इस सफल इस यात्रा को बदनाम किया जा सके। कांग्रेस ने कहा कि हम भाजपा के ऐसे घिनौने हथकंडों के लिए तैयार हैं और उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)