Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसांसद कौशिक बोले, देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सूक्ष्म व लघु...

सांसद कौशिक बोले, देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सूक्ष्म व लघु उद्योग जरुरी

सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने रविवार को राई औद्योगिक क्षेत्र में आर्यन क्रीमी फूड कंपनी का उद्घाटन अवसर पर कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सूक्ष्म व लघु उद्योग जरूरी है। कंपनी के मालिक एवं नगर निगम पार्षद पुनीत राई व उसके परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

सासंद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी सोच पर आगे बढ़ते हुए सूक्ष्म, लघु व माध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सूक्ष्म व लघु उद्योग बहुत ही जरूरी है क्योंकि आम नागरिकों के प्रयोग में आने वाली हर वस्तु को इन उद्योगों में तैयार किया जाता है। सरकार हर प्रकार से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के साथ है, जिनकी सहायता के लिए विशेष रूप से बहुत बड़े बजट का प्रावधान किया गया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों का जीडीपी मेंं भी विशेष योगदान रहता है। देशभर में छह करोड़ से अधिक इकाइयां हैं, जिन्हें केंद्र सरकार हर संभव सहायता मुहैया करवा रही है। एमएसएमई के लिए सब्सिडी के साथ ऋण सुविधा दी जाती है।

यह भी पढ़ें-हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, कोच…

सांसद ने कहा कि सरकार के इसी योगदान के कारण आज सोनीपत जिला औद्योगिक क्षेत्र में देश में अपनी अलग पहचान बना रहा है। यहां पर अनेक विदेशी कंपनियां अपना कारखाना लगा रही हैं। हाल ही में आईएमटी खरखौदा में मारूति अपना प्लांट स्थापित कर रही है, जिससे इस क्षेत्र को विकास के रास्ते में आगे बढऩे में और अधिक मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि गन्नौर में भी रेलवे द्वारा रेल कोच फैक्टरी स्थापित की गई है, जिसके कारण यहां के युवाओं को और अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे। विवेक केसरवानी, जसवीर दोदवा, प्रदीप आंतिल, सुरेन्द्र मदान, प्रदीप बंसल, संजीव त्यागी, राकेश कौशिक, संजीव त्यागी, राजेश कौशिक, अमरीश त्यागी, नरेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें