भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कमलनाथ आरोप लगा रहे हैं कि आप नारियल लेकर चलते हैं। हां, मैं नारियल लेकर चलता हूं, कमलनाथ ताला लेकर चलते हैं और जब सरकार आती है तो मेरी और भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद कर ताले लगा देते हैं। ये वही कमलनाथ हैं, जिन्होंने सरकार बनते ही सवा साल के लिए बैगा, भारिया और सहरिया बहनों के खाद्यान्न अनुदान पर ताला लगा दिया, एक हजार रुपए बंद कर दिए। जब वे मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने गरीबों के कल्याण की योजना संबल योजना पर ताला लगा दिया, उन्होंने संबल पर ताला लगा दिया, संबल योजना को बंद करने का काम कमलनाथ ने किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जब 15 महीने के लिए मध्य प्रदेश में कमल नाथ की सरकार आई तो उन्होंने मेरे बच्चों के लिए साइकिल योजना बंद कर ताला लगा दिया, लैपटॉप योजना बंद कर ताला लगा दिया, कन्या विवाह का पैसा बेटियों को नहीं दिया और उनका भविष्य भी तय हो गया। उन्होंने बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना बंद कर दी और उस योजना पर भी ताला लगा दिया। उन्होंने कहा कि मैं नारियल लेकर चलता हूं क्योंकि मैं विकास और जन कल्याण के लिए काम करता हूं। वे ताला लेते हैं और योजनाओं पर ताला लगाने का काम करते हैं।
यह भी पढ़ें-हाईराइज सोसायटी में फंसी लिफ्ट, 20 मिनट तक दहशत में रहे लोग, पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमल नाथ कह रहे हैं कि यह प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। लेकिन कांग्रेस ने इस चुनाव को नकुलनाथ और जयवर्धन के भविष्य का चुनाव बना लिया है। कमलनाथ नकुलनाथ को और दिग्विजय जयवर्धन को स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कमल नाथ को टिकट बांटने की फ्रेंचाइजी दी है। लेकिन कमलनाथ मताधिकार को लेकर किसी की बात नहीं सुन रहे हैं, दिल्ली का सर्वे नहीं कर रहे हैं, दिल्ली की बात नहीं सुन रहे हैं, वह इंडी गठबंधन का अपमान कर रहे हैं। अब वह न तो इंडी गठबंधन की सुन रहे हैं और न ही खड़गे जी की। कमल नाथ न तो मैडम सोनिया गांधी की सुन रहे हैं, न राहुल गांधी की और न ही प्रियंका गांधी की। वे सिर्फ अपने लोगों को स्थापित करने में लगे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)