Home उत्तर प्रदेश हाईराइज सोसायटी में फंसी लिफ्ट, 20 मिनट तक दहशत में रहे लोग,...

हाईराइज सोसायटी में फंसी लिफ्ट, 20 मिनट तक दहशत में रहे लोग, पढ़ें पूरी खबर

Additional Chief Secretary of Delhi stuck in the lift

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटी में लिफ्ट फंसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा की चेरी काउंटी हाउसिंग सोसायटी में भी लिफ्ट फंसने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि लिफ्ट करीब 20 मिनट तक रुकी रही। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला समेत चार लोग लिफ्ट के अंदर फंसे रहे। करीब 20 मिनट की देरी के बाद इन लोगों को मेंटेनेंस टीम और सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह बाहर निकाला।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की चेरी काउंटी सोसायटी में शनिवार सुबह एक लिफ्ट फंस गई। लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला समेत चार लोग सवार थे। जब ये लोग बी-3 टावर में लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे तो अचानक झटका लगने से लिफ्ट रुक गई। लिफ्ट के अचानक बंद होने से उसमें फंसे लोग घबरा गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने अलार्म बजाया और इमरजेंसी बटन भी दबाया। लिफ्ट में फंसने के बाद ये लोग काफी घबरा गए और शोर मचाने लगे। जिसके बाद मेंटेनेंस टीम और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। इन लोगों को किसी तरह लिफ्ट का लॉक खोलकर बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें-Ganapath की रिलीज के बीच नंगे पैर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे टाइगर, गणपति बप्पा का लिया आशीर्वाद

लिफ्ट में लगा है ऑटोमैटिक रेस्क्यू डिवाइस

बताया जा रहा है कि ये लोग करीब 15 से 20 मिनट तक इस लिफ्ट में फंसे रहे। लिफ्ट में फंसने के कारण बुजुर्ग महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोसायटी में रहने वाले मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि लिफ्ट में चार लोग फंस गए थे। लिफ्ट में एआरडी सिस्टम यानी ऑटोमैटिक रेस्क्यू डिवाइस लगा हुआ है। जिससे बिजली गुल होने पर लिफ्ट अपने आप पार्क हो जाती है। लेकिन, ये लिफ्ट बीच रास्ते में ही फंस गई। जिससे लोग डर गये। इस लिफ्ट में चार लोग सवार थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version