भोपाल: कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने युवाओं से वादा किया है कि कांग्रेस सत्ता में आते ही खुशहाल युवा, खुशहाल मध्य प्रदेश पर काम करते हुए सरकारी भर्ती कानून लागू करेगी। कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है, मैं खुशहाल युवा, खुशहाल मध्य प्रदेश के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। कांग्रेस सरकार युवाओं की मांग के अनुरूप मध्य प्रदेश में ‘सरकारी भर्ती कानून’ बनाएगी।
घोटालों की होगी निष्पक्ष जांच
उन्होंने कहा कि राज्य भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों की निष्पक्ष एवं विश्वसनीय जांच करायी जायेगी। इसके लिए भर्ती जांच आयोग का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा, हम घोटाला कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा दिलाएंगे। युवाओं को न्याय मिलेगा। उन्होंने युवाओं से वादा किया है कि वह सरकार के दो लाख खाली पदों पर भर्ती के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी करेंगे। ग्रामीण स्तर पर एक लाख नये पद सृजित कर रोजगार उपलब्ध कराये जायेंगे। भर्ती परीक्षाओं की फीस में 100 फीसदी छूट देंगे।
यह भी पढ़ें-बांग्लादेश के पूर्व गृह मंत्री गिरफ्तार, ढाका में 48 घंटे की नाकाबंदी से पहले फूंकी गई कई बसें
1 हजार करोड़ का होगा स्टार्टअप फंड- कमलनाथ
युवाओं के लिए 1000 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड बनाएंगे। 5 लाख करोड़ रुपये का वास्तविक निवेश लाएंगे और 1000 नई औद्योगिक इकाइयां और एक लाख एमएसएमई शुरू करेंगे। स्थानीय युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों में सरकार वेतन अंशदान देगी। स्मार्ट युवा मार्ट, लघु स्मार्ट मार्ट, ग्रामीण औद्योगिक पार्क और किसान सुपर मार्केट योजनाएं युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार प्रदान करेंगी। उन्होंने आगे कहा, सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए वर्दी मेरा अभिमान कार्यक्रम चलाया जाएगा। युवाओं को प्रति माह 1500 रुपये से 3000 रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)