spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरामदेव की नोटिस पर भड़के सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कहा-जेल चला जाऊंगा,...

रामदेव की नोटिस पर भड़के सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कहा-जेल चला जाऊंगा, जमानत नहीं कराऊंगा

गोंडाः भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महर्षि पतंजलि के नाम का दुरुपयोग और पतंजलि के उत्पादों पर बयान देने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। बाबा रामदेव ने सांसद बृजभूषण सिंह को कानूनी नोटिस देकर तीन दिन में जवाब मांगा है। जवाब नहीं देने पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात नोटिस में कही गई है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नोटिस मिलने की बात स्वीकार करते हुए प्रेस वार्ता कर स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि संविधान व कानून पर मुझे पूरा भरोसा है। बाबा रामदेव के प्रकरण में हम जेल चले जाएंगे लेकिन जमानत नहीं कराएंगे। नंदिनी नगर की धरती से मैं यह ऐलान करता हूं।

सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि महर्षि पतंजलि के नाम के दुरुपयोग और बाबा रामदेव के नकली घी का एक प्रकरण जो कि स्वतः निकल कर आया है। उन्होंने कहा कि लगता है कि यह बात थोड़ा आगे बढ़ गई है। इसीलिए बाबा जी की तरफ से मुझे एक नोटिस आया है। सांसद ने कहा कि इस पर मैं यह कहना चाहता हूं कि बृजभूषण सिंह और बाबा रामदेव के बीच कोई लड़ाई नहीं है। बृजभूषण सिंह देश, किसान, संत महात्माओं के हित में खड़े हैं। महर्षि पतंजलि के नाम का दुरुपयोग हो रहा है, उसके लिए भी खड़े हैं। हमारी कोई व्यक्तिगत स्पर्धा उनसे नहीं है। किसान, देश, धर्म, संत महात्माओं के हित में अगर मुझे जेल भी जाना पड़े तो मैं जिंदगी भर जेल में रहने को तैयार हूं। मैं जमानत नहीं कराऊंगा। देश की अदालत पर भरोसा और संविधान पर भरोसा है। इसलिए बाबा रामदेव या उनके चेले दुनिया को धमकावें हमको न धमकावें, हम देश हित में, समाज हित में, कुछ भी कर सकते हैं। हम एक सामान्य परिवार में पैदा हुए और आज सात बार से गोंडा, बलरामपुर, कैसरगंज की जनता जो मुझे सांसद बना रही है। रामदेव की कृपा पर नही बन रहा हूँ।

ये भी पढ़ें..Gujarat Election 2022: गुजरात में पहले चरण का मतदान शुरू, PM…

सांसद ने कहा कि जल्द ही मैं महर्षि पतंजलि के जन्म भूमि पर पूरे देश के संतों का एक आह्वान करूँगा और सात दिन तक कार्यक्रम चलेगा। उत्तराखंड सरकार और भारतीय सेना ने भी पतंजलि के कई उत्पाद पर बैन लगा रखा है। इस प्रश्न का जवाब देते हुए सांसद बृजभूषण ने कहा कि सेना, कतर में पतंजलि के आयात को रोका गया। थाईलैंड और सिंगापुर में पतंजलि के उत्पादों को प्रतिबंधित किया गया है। सांसद ने कहा कि बाबा रामदेव महर्षि पतंजलि के नाम का सदुपयोग कर रहे हैं या दुरुपयोग, इसका जिम्मा मैं अब देश के संतों को दे रहा हूं। बाबा रामदेव के करीबी राजीव दीक्षित की मौत पर सांसद ने कहा कि देश को संदेह है। क्योंकि पोस्टमार्टम नहीं होने दिया था और उससे पहले गुरुजी शंकरदेव तो लापता ही हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें