Featured दिल्ली टॉप न्यूज़ राजनीति

Gujarat Election 2022: गुजरात में पहले चरण का मतदान शुरू, PM मोदी ने मतदाताओं से की ये अपील

Prime Minister Narendra Modi and Union home Minister Amit Shah

नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। ऐसे में आज भी कई जिलों में दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां होनी हैं। मतदान शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में वोट देने की अपील की है।

ये भी पढ़ें..World AIDS Day 2022: असुरक्षित रिश्तों के जहर की जानलेवा डगर

गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से भारी तादाद में मतदान की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।

https://twitter.com/ANI/status/1598167421025914880?s=20&t=Qn-mNlpoy4wEqRJRnc_nAg

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से भारी तादाद में वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बना है, जिसपर हर भारतीय को गर्व है। यह गुजरातवासियों द्वारा चुनी मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया। मैं प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि इस विकासयात्रा को जारी रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1598154780131880960?s=20&t=wX5E0I0bCO7rYtEqjOGQfg

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गुजरात चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने ट्विट कर लिखा, 'गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें…रोज़गार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए। गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।'

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)