प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

सांसद अफजाल अंसारी ने जेल में बंद मुख्तार से की मुलाकात, अब्बास को लेकर कही यह बात

बांदाः चित्रकूट मंडल मुख्यालय स्थित मंडल कारागार बांदा में पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी से रविवार को उनके भाई गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि भतीजे अब्बास अंसारी पर जो भी आरोप लगाए गए हैं। उसकी बेगुनाही हम न्यायालय में साबित करेंगे।

रविवार को सांसद अफजाल अंसारी बांदा जेल पहुंचे और अपने भाई मुख्तार अंसारी से मुलाकात की। जेल से निकलने के बाद मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि हमें भाई के स्वास्थ्य को लेकर चिंता लगी रहती है। फिलहाल इस समय सब ठीक-ठाक है। जेल में सुरक्षा चाक-चौबंद है। भतीजे अब्बास अंसारी पर लग रहे आरोपों के सवाल करने पर कहा कि चुनाव के दौरान भाषण को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से की भेंट, कहा-दिव्यांग विवि को...

उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, और बढ़ रहे अपराध से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की गई है। जिसे रोल मॉडल कह कर सरकार द्वारा प्रचारित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब्बास पर जो भी आरोप लगे हैं उस पर अपना पक्ष हम न्यायालय में रखेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तैयारी हम नहीं हमारे प्रतिद्वंदी कर रहे हैं। मनोज सिन्हा को पहली बार ढाई लाख मतों से हराया था दूसरी बार सवा लाख वोटों से पराजित किया और इस बार तीन वोटों के अंतर से हराएंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…