Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMother’s Day Special: इन स्पेशल गिफ्ट्स के साथ मदर्स डे को बनाएं...

Mother’s Day Special: इन स्पेशल गिफ्ट्स के साथ मदर्स डे को बनाएं खास

लखनऊ: मां, वह शब्द जिसे सुनकर मन को शांति मिलती है, जिसके आंचल की छांव में सुकून का अहसास होता है, उसके प्यार के सामने दुनिया का कोई भी उपहार छोटा है। एक बच्चे के लिए उसकी मां ही पूरी दुनिया होती है और हर दिन मातृ दिवस यानी मदर्स डे (mother’s day)। ये सच है कि मां के प्रति सम्मान और प्यार जाहिर करने के लिए किसी एक दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए, लेकिन रोज के कामकाज और आपाधापी के चलते समय निकालना संभव नहीं हो पाता है। 

तो आइए, इस मदर्स डे (mother’s day) पर आप भी क्यों न समय निकालकर वो सारी चीजें करें, जो आपकी मां को पसंद हैं। इस दिन आप अपना पूरा समय अपनी मां को दें। आप उनकी पसंद का कोई व्यंजन बना सकते हैं, उन्हें बाहर घुमाने ले जा सकते हैं या उनकी पसंद की कोई किताब उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए आनलाइन स्टोर्स पर आपको गिफ्ट के कई आपशन मिल जाएंगे। हम आपको कुछ ऐसे ही गिफ्ट आइडिया दे रहे हैं, जिन्हें आप अपनी मां को देकर मदर्स डे को खास बना सकते हैं –

मैजिक कॉफी मग – कॉफी मग तो आपने कई तरह के देखे होंगे, लेकिन इस मैजिक कप की बात अलग है। ये कप तो देखने में बिल्कुल सामान्य मग जैसा दिखता है, लेकिन जैसे ही इस मग में गर्म चाय, काफी या पानी डाला जाता है, तो इसमें छिपा संदेश दिखने लगता है। ये मग मदर्स डे पर परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है। इसकी कीमत 300 से 350 रूपये के बीच है।

ये भी पढ़ें..प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में लगा समरकैंप, बच्चों को सिखाया…

आई मास्क – पूरे दिन अपने परिवार का ख्याल रखने वाली महिलाओं को आमतौर पर अपनी सेहत का ध्यान रखने का समय नहीं मिल पाता। इसलिए आप अपनी मां को एक दिन आराम दें और उनकी नींद में मददगार हो सकता है ये आई मास्क। मॉम इज स्लीपिंग का संदेश लिखा यह आई मास्क आपकी मां को पसंद आ सकता है। इसकी कीमत 200 से 250 रूपये के बीच है।

स्पेशल ट्रॉफी – आप मदर्स डे पर अपनी मां को ये स्पेशल ट्रॉफी भी दे सकते हैं, इस ट्रॉफी में मां के लिए एक प्यारा संदेश लिखा है, जो आपकी भावनाओं को जाहिर करने के लिए परफेक्ट है। आप अपनी मां को बेस्ट मॉम को अवार्ड से सम्मानित करने के लिए उन्हें ये ट्रॉफी भी दे सकते हैं। इस ट्रॉफी की कीमत 300 रूपये है और स्पेशल मैसेज लिखे काफी मग के साथ ये आपको 500 रूपये तक मिल सकती है।

गिफ्ट कॉम्बो पैक – अगर आपकी मां को परफ्यूम का शौक है तो ये गिफ्ट कॉम्बो पैक आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। इस कॉम्बो पैक में परफ्यूम के साथ ही एक घड़ी और वॉलेट भी शामिल है, जो उन्हें काफी पसंद आएगी। ये कॉम्बो पैक आपको 1200 से 1500 रूपये के बीच आसानी से मिल जाएगा।

थ्री डी क्रिस्टल – ये एक पर्सनलाइज्ड गिफ्ट है। इस थ्री डी क्रिस्टल पर आप अपनी मां की कोई पसंदीदा तस्वीर को अपने नाम के साथ गिफ्ट कर सकते हैं। इस क्रिस्टल के अलग-अलग साइज के अनुसार कीमत भी अलग है। ये खास गिफ्ट आपको आनलाइन प्लेटफार्म पर आसानी से मिल सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें