महाराष्ट्र हेल्थ

मुंबई में खुलेंगे 200 बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र, यहां कम फीस में होंगी आधुनिक जांचें

Doctor.
doctor


मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र योजना के तहत 10 स्वास्थ्य केंद्र शीघ्र शुरू किए जाएंगे। महानगर में दो चरणों में कुल 200 स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है। इन स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से जरूरतमंदों को अपने घर के आस-पास ही कई जटिल बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। लोगों को बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी और ऐसे अस्पतालों पर पड़ने वाला दबाव भी कम होगा।

बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होने पर प्रमुख अस्पतालों और उपनगरीय अस्पतालों पर प्राथमिक उपचार के लिए मरीजों का पड़ने वाला भार कम होगा। साथ ही अस्पताल गंभीर बीमारियों से बाधित मरीजों का उपचार करने में विशेष ध्यान दे सकेंगे। इन केंद्रों में वेटिंग रूम, डॉक्टर्स, दवाखाना, नर्स और मरीजों की जांच का कक्ष होगा। इन केंद्रों में 139 विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें..PM Denmark Visit: डेनमार्क की महारानी से मिले PM मोदी, गर्मजोशी...


स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक एक्सरे, सोनोग्राफी, दांत जांच और उपचार के उपकरण आदि उपलब्ध होंगे। यह उपकरण सेंट्रल स्वास्थ्य विभाग से मंगाए जाएंगे। सीटी स्कैन, मैमोग्राफी, एमआरआई जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मामूली शुल्क पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए केंद्रों के नजदीक स्थित निदान केंद्रों से करार किया जाएगा। इन केंद्रों में टेलीमेडिसन के जरिए केईएम, सायन, नायर और कूपर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह उपलब्ध होगी। इसके अलावा शुगर, बीपी, कैंसर और हृदय रोग इत्यादि बीमारियों की जांच की जाएगी।

मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी के अनुसार पहले चरण में 100 और दूसरे चरण में 100 स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें से 10 स्वास्थ्य केंद्रों की शुरुआत शीघ्र होने जा रही है। कोरोना महामारी में डायबटीज, ब्लड प्रेशर सहित अन्य गैर संचारी बीमारियों के बढ़ने की संभावना बढ़ गई थी। इन बीमारियों की समय पर पहचान और उपचार किया जाना बहुत ही जरूरी होता है। इसे देखते हुए मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने इन बीमारियों को कंट्रोल करने के लिए बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र योजना शुरू करने की घोषणा की थी। मनपा अपने बजट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र योजना को साकार करने के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

मलाड पश्चिम स्थित राठोडी, गोवंडी में अमित नगर स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही देवनार नगर, चेंबूर में माहुल गांव, कुर्ला पश्चिम स्थित मोहिली विलेज, नेहरू नगर में नया केंद्र बनाया जाएगा। इसके साथ ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों को इससे जोड़ा जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)