Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनआलिया भट्ट के जन्मदिन पर माँ सोनी राजदान ने लिखा प्यार भरा...

आलिया भट्ट के जन्मदिन पर माँ सोनी राजदान ने लिखा प्यार भरा नोट, शेयर की ये फोटो

मुंबईः अभिनेत्री आलिया भट्ट सोमवार को 28 साल की हो गई हैं। उनके जन्मदिन पर उनकी माँ व अभिनेत्री सोनी राजदान ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी हैं। आलिया भट्ट के जन्मदिन के खास मौके पर माँ सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर एक प्यार भरा पोस्ट लिखा हैं। सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है और उसके साथ ही उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू की एक लाइन लिखी है कि -‘लोग एक शीशे की तरह होते हैं, जहां वह अपने दिमाग से चीजें करते हैं।’ इसके बाद सोनी राजदान ने अपनी पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए लिखा-‘ तुम्हारे पास एक स्पेशल माइंड है। तुम खिलो और आगे बढ़ती रहो। उम्मीद करती हूं कि तुम्हें वह सब पसंद आए जो तुम शीशे में देखती हो। हैप्पी बर्थडे सनशाइन। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।’

सोनी राजदान की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत की हस्तियां भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सोनी की इस पोस्ट के जरिये आलिया को जन्मदिन बधाई दे रही हैं। आलिया भट्ट और सोनी राजदान की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे फेमस माँ-बेटी की जोड़ी में से एक है। दोनों ने साथ में साल 2018 में आई फिल्म ‘राजी’ में स्क्रीन भी शेयर की थी। 15 मार्च 1993 को मुंबई में जन्मी आलिया भट्ट फिल्ममेकर महेश भट्ट और दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी हैं।

आलिया भट्ट ने आलिया ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार 1999 में आई फिल्म ‘संघर्ष’ से की थी। इस फिल्म में आलिया ने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था। इसके बाद आलिया ने बतौर मुख्य अभिनेत्री वर्ष 2012 में फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘राजी’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘हाइवे’, ‘डियर जिंदगी’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘गली ब्वॉय’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन से बहुत कम समय में दर्शकों का दिल जीत लिया है। अभिनय के अलावा आलिया गायकी में भी दिलचस्पी रखती हैं। उन्होंने साल 2014 में आई फिल्म ‘हाइवे’ में एक गाना ‘सूहा साहा’ ,साल 2016 में फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ का गाना ‘मैं तैनू समझावां’ और फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का गाना ‘इक कुड़ी’ भी गाया है।

यह भी पढ़ेंः-अभय देओल के जन्मदिन पर बहन ईशा देओल ने खास अंदाज में दी बधाई

आलिया भट्ट अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी मासूमियत और खूबसूरती के लिए भी मशहूर हैं और इन दिनों आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक हैं। इन सब के अलावा आलिया भट्ट अभिनेता रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। दोनों की शादी की खबरें भी कई बार सामने आ चुकी हैं। दोनों की जोड़ी पहली बार अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई देगी। इसके अलावा आलिया फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और एसएस राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें