Home प्रदेश Andhra Pradesh: 100 तरह के पकवान बनाकर सास ने किया दामाद का...

Andhra Pradesh: 100 तरह के पकवान बनाकर सास ने किया दामाद का भव्य स्वागत

Andhra Pradesh: आपने अक्सर देखा और सुना होगा कि, ससुराल में दामाद का स्वागत भगवान की तरह किया जाता है। देश के कई इलाकों में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। दामाद के स्वागत में ससुराल वाले खाने के लिए कई तरह के व्यंजन बनाते हैं। हालांकि, अब यह परंपरा धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है, वहीं आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले एर ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएगें।

100 तरह के व्यंजन बनाकर किया दामाद का स्वागत  

दरअसल, प्यार और परंपरा का प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के किरालम मंडल के तमाराडा गांव में एक सास ने अपने दामाद के लिए 100 तरह के व्यंजन बनाए। बता दें कि, सास ने 100 व्यंजन बनाकर ससुराल में अपने दामाद की पहली यात्रा का स्वागत किया।

इसमें पारंपरिक आंध्र व्यंजनों से लेकर कई तरह की खाने की चाजें थीं। वैसे तो दामादों का स्वागत हर जगह होता है, लेकिन, आंध्र प्रदेश में दामादों की आवभगत काबिलेतारीफ होती है। यहां एक सास ने अपने दामाद के स्वागत में इतने व्यंजन परोसे कि, आप उनकी गिनती करते-करते थक जाएंगे। हैरान करने वाली बात यह थी कि सारा खाना घर पर ही बना था।

4 दिन की मेहनत के बाद बनाए 173 तरह के व्यंजन 

वहीं कुछ दिन पहले वायरल एक वीडियो में देखा गया कि, जहां एक परिवार ने दामाद के स्वागत में चार दिन मेहनत कर कुल 173 व्यंजन परोसे, तो वहीं एक परिवार ने तो हद ही कर दी। वहां दामाद के स्वागत में 379 पकवान मेज पर सजाए।

ये भी पढ़ें: बिहारः बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लोगों ने निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन

बता दें, आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के नरसापुरम का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। यहां एक बेटी और दामाद के स्वागत में परिवार की तरफ से 379 तरह के व्यंजन परोसे गए। 10 दिन की मेहनत के बाद जब ससुराल वालों ने दामाद के लिए खाना परोसा, तो वह खुद इसे देखकर दंग रह गया। बता दें, ये दावत मकर संक्रांति के मौके पर दी गई थी।

andra-pradesh-news

बताया जा रहा है कि, दामाद के स्वागत के लिए खाने में 40 फ्लेवर वाले चावल, 40 करी, 20 रोटी-चटनी, 100 मिठाइयां और 70 पीने की चीजें शामिल थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version