Home खेल Vinesh Phogat को दिया जाए भारत रत्न, मांगें पूरी न होने पर...

Vinesh Phogat को दिया जाए भारत रत्न, मांगें पूरी न होने पर होगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन, जानें किसने दी धमकी

vinesh-phogat

Vinesh Phogat , चरखी दादरी: विनेश फोगाट के गांव बलाली के सर्वखापों ने रविवार को उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग की। उन्होंने मांगें पूरी न होने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी। विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से बाहर किए जाने से उनके गांव बलाली के लोग भी काफी निराश हैं। रविवार को चरखी दादरी में सांगवान खाप के नेतृत्व में सर्वजातीय सर्वखापों की महापंचायत हुई। इसमें पहलवान विनेश फोगाट के पक्ष में कई बड़े फैसले लिए गए।

खाप पंचायत ने कहा विनेश के साथ हुआ अन्याय

दरअसल पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में पहुंचने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने से निराश विनेश (Vinesh Phogat) ने कुश्ती को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। सर्वखापों की महापंचायत में पंचों ने कहा कि विनेश फोगाट के साथ अन्याय हुआ है। हम सरकार से मांग करते हैं कि मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से कराई जाए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर हमारी बेटी को न्याय दिलाया जाए। केंद्र और राज्य सरकार विनेश को सभी सुविधाएं मुहैया कराए।

ये भी पढ़ेंः-6,6,6,6,6…कीरोन पोलार्ड ने की राशिद खान की जमकर धुनाई, देखें VIDEO

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर भारत की सभी खापें एकत्रित होकर विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक से सम्मानित करेंगी। यह स्वर्ण पदक ओलंपिक में दिए जाने वाले स्वर्ण पदक के समान होगा। सभी खापों ने निर्णय लिया है कि जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। हम देश के राष्ट्रपति से अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाएंगे।

खाप पंचायत ने सरकार से किया अनुरोध

पंचों ने सरकार से अनुरोध किया है कि भविष्य में किसी खिलाड़ी के साथ ऐसी घटना न हो। विनेश को खेलों में उनके योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो सभी खापें, पूरा समाज देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगा।

उन्होंने कहा कि विनेश ने निराश होकर कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला किया है। सर्वखापों ने उनसे अपना फैसला वापस लेने की अपील की है। विनेश ने दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। उन्हें भविष्य में भी अपना खेल जारी रखना चाहिए। इसके लिए सभी खापें उनका हरसंभव समर्थन करेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version