प्रदेश

इस अस्पताल में होगी मां कैंटीन की शुरुआत, पांच रुपये में मिलेगी थाली

हावड़ाः हावड़ा जिला अस्पताल में मां कैंटीन की शुरूआत होने जा रही है। हावड़ा नगर निगम ने वहां इस कैंटीन को खोलने का फैसला किया है। हावड़ा अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों को होने वाली असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की ओर से इस कैंटीन को शुरू करने की घोषणा की गई है।

इस कैंटीन के खुल जाने के बाद कई लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इससे मरीज के परिजनों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। यह भी घोषणा की गई है कि दुर्गा पूजा सहित अन्य विशेष मौकों पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टाल उपलब्ध कराए जाएंगे। कैंटीन के मेन्यू के संबंध में नगर निगम ने जानकारी दी है कि भोजन में चावल, दाल, एक कढ़ी और अंडे का शोरबा शामिल होगा। यह भोजन प्रतिदिन मिलेगा। साथ ही विशेष दिनों में विशेष भोजन होगा। विशेष दिनों में मेन्यू में कभी-कभी दो अंडे, कभी मछली और मांस शामिल हो सकते हैं।

इससे पूर्व कूचबिहार एमजेएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों के परिजनों के लिए अस्पताल परिसर में मां कैंटीन खोली जा चुकी है। इसका उद्घाटन कूचबिहार नगर निगम के अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष ने किया था। नगर निगम की पहल पर अस्पताल परिसर में प्रतिदिन दो सौ लोग अंडे और चावल खा सकते हैं। अगर मांग बढ़ती है, तो और लोगों को खिलाने की व्यवस्था की जाएगी। रवींद्रनाथ घोष ने दावा किया कि हालांकि यह सेवा मुख्य रूप से अस्पताल में आए मरीजों के परिवारों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन बाहर के अन्य लोगों को भी इस सेवा का लाभ मिलेगा।

दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह पहल करने को कहा ताकि वैन चालक, रिक्शा चालक व अन्य जरूरतमंद लोग दोपहर में भर पेट भर खाना खा सकें। उन्होंने दावा किया कि उनके निर्देशानुसार पांच रुपये में भोजन सेवा शुरू करने के लिए यह कैंटीन खोली गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…