Wednesday, April 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशपड़ोसियों से बदला लेने के लिए मां-बेटे ने रचा अपहरण का ड्रामा,...

पड़ोसियों से बदला लेने के लिए मां-बेटे ने रचा अपहरण का ड्रामा, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला

फरीदाबाद: फिल्मी योजना बनाकर मां-बेटे ने अपहरण का ड्राम रचते हुए जो नाटक किया, उसका पुलिस ने पर्दाफाश किया है। यह पूरा ड्रामा आरोपी पड़ोसियों से झगड़े का बदला लेने के चलते किया गया। क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने इस मामले का खुलासा कर दिया।

गुमशुदा लडक़े रवि की मां मिथिलेश निवासी पुरानी चुंगी ओल्ड फरीदाबाद ने 31 अक्टूबर को थाना खेड़ी पुल में अपने लडक़े के अपहरण करने की झूठी शिकायत दी थी। जिस पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तुरंत लड़के की तलाश शुरू कर दी थी। मामले में संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 को दी थी। पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों की सूचना तकनीकी माध्यम व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामला संदिग्ध लगा पुलिस टीम ने लड़के का पता लगाया जिसको पलवल के रहीमपुर मार्ग से सकुशल बरामद कर लिया है। लड़के ने भी शुरुआती पूछताछ में पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस को संदेह होने पर लड़के ने बनाई योजना का जिक्र किया। विस्तृत पूछताछ करने पर लड़के के द्वारा योजना के बारे में बताया, जिसमें लड़का अपनी मां के साथ गांव बुढ़ेना किसी से मिलने गए थे।

ये भी पढ़ें-खौफनाक! युवक ने मां-बहन सहित 4 को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा…

रास्ते में योजना के अनुसार लड़के ने मोटरसाइकिल को साइड में गिरा कर ऑटो से बदरपुर बॉर्डर गया। वहां से ओला बुक कर उत्तर प्रदेश के गांव खुर्जा अपने किसी जानकार के पास चला गया था। लड़के की मां ने जिसकी झूठी अपहरण करने की सूचना थाना खेड़ी पुल में नामजद आरोपी व अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था। लड़के ने बताया कि पड़ोसी के साथ दीवाली पर झगड़ा हो गया था। जिसका बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है, जिसमें 6 महीने की सजा का प्रावधान है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें