Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशमुरैना में चलाया जा रहा था फर्जी रजिस्ट्रार ऑफिस, पुलिस ने मारा...

मुरैना में चलाया जा रहा था फर्जी रजिस्ट्रार ऑफिस, पुलिस ने मारा छापा

Morena fake registrar office: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में फर्जी रजिस्ट्रार ऑफिस का खुलासा हुआ है। यहां से जमीन की रजिस्ट्री होती थी। पुलिस और प्रशासन की छापेमारी के दौरान इस फर्जी दफ्तर से बड़ी संख्या में पुरानी रजिस्ट्रियां समेत सील और टाइपराइटर बरामद हुए है।

कई फर्जी दस्तावेज बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपालपुरा की दीक्षित गली में एक मकान में फर्जी रजिस्ट्रार कार्यालय संचालित होने की सूचना मिली थी। प्रशासन और पुलिस के जवानों ने छापा मारा तो मकान के एक हिस्से में फर्जी रजिस्ट्रार कार्यालय चलता मिला। मौके से 40 फर्जी रजिस्ट्रियां, रजिस्ट्रार कार्यालय व शाखाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम की कई मुहरें, टाइपराइटर, कई आधार कार्ड, वोटर कार्ड, स्टांप व रजिस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले कई तरह के फर्जी दस्तावेज मिले।

यह भी पढ़ें-हत्या के प्रयास मामले में SC ने निसिथ प्रमाणिक को दी राहत, दंडात्मक कार्रवाई न करने का आदेश

मुख्य आरोपी फरार 

पुलिस के मुताबिक इस मामले में शामिल कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन इनका मुख्य सरगना संजीव कुलश्रेष्ठ फरार है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब तहसीलदार कुलदीप दुबे को फर्जी रजिस्ट्री कार्यालय संचालित होने की शिकायत मिली।

बताया जा रहा है कि यह फर्जी रजिस्ट्रार ऑफिस पिछले कुछ सालों से चल रहा था। प्रशासन और पुलिस इसका ब्योरा तैयार कर रही है कि इस कार्यालय से अब तक कितनी फर्जी रजिस्ट्रियां हुई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें