Mirzapur: विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा ने बनाई रणनीति

106
viksit bharat sankalp yatra in mirzapur
viksit bharat sankalp yatra in mirzapur

मीरजापुर (Mirzapur): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना को चरितार्थ करने हेतु शहरों व गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना व उन्हें जागरूक करना है।

इसे लेकर नगर के सिटी क्लब स्थित प्रेक्षागृह में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, भाजपा पूर्वी व पश्चिमी के नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता व भावेश शर्मा, सभासद व भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

नगर के नौ स्थानों पर होगा कार्यक्रम 

विकसित भारत संकल्प यात्रा 13 जनवरी को नगर में प्रवेश करेगी। पांच दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम में नगर के नौ स्थानों पर कार्यक्रम रखा गया है। नगर के विंध्याचल रोडवेज परिसर लेबर कॉलोनी जाहन्वी होटल सिटी क्लब रोडवेज मीरजापुर पीली कोठी बीएलजे मैदान लायंस स्कूल मैदान ऑफिसर क्लब एवं घंटाघर में संपन्न होगी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी गारंटी वाली गाड़ी नगर में आ रही है। भाजपा के तमाम जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लगकर भारत एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से वंचित जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ दिलवाए।

ये भी पढ़ें: अखिलेश ने किया प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिलने से इनकार, बीजेपी पर साधा निशाना

13 जनवरी को मीरजापुर आएगी यात्रा

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी के विकसित भारत के परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता को कार्य करना होगा। समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगो को योजना का लाभ दिलवाकर उन्हें सशक्त करके ही इस परिकल्पना को पूर्ण किया जा सकता है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत मोदी जी गारंटी वाली गाड़ी 13 जनवरी को मीरजापुर नगर में प्रवेश करेगी। इसी यात्रा का स्वागत हम सभी भाजपा के पदाधिकारियों सेक्टर संयोजको कार्यकर्ताओ को करना है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक विकसित राष्ट्र को बनाने का जो सपना देखा है, उसे हम सब को मिलकर पूरा करना होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए।

रवि मिश्रा की रिपोर्ट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)