Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानदुखद! अभावग्रस्त घोषित हुए Rajasthan के 5 हजार ज्यादा गांव, सीएम ने...

दुखद! अभावग्रस्त घोषित हुए Rajasthan के 5 हजार ज्यादा गांव, सीएम ने किया ये ऐलान

Rajasthan जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए खरीफ की बाढ़ और ओलावृष्टि से प्रभावित 21 जिलों के किसानों को एसडीआरएफ से कृषि इनपुट अनुदान वितरित करने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 20 जिलों के 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबे वाले 5800 से ज्यादा गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।

Rajasthan सीएम के फैसले के बाद जारी हुई अधिसूचना

मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इस निर्णय के बाद अब आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मानसून वर्ष 2024 (संवत 2081) में बाढ़ और ओलावृष्टि से खरीफ फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए गिरदावरी के निर्देश दिए थे और जिला कलेक्टरों से प्राप्त नियमित गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।

किस जिले के कितने गांव अभावग्रस्त

इस निर्णय के अनुसार बूंदी जिले के 486, नागौर जिले के 67, धौलपुर जिले के 58, झालावाड़ जिले के 61, सवाई माधोपुर के दो, बारां का एक, अजमेर के 592, भरतपुर के 418, कोटा के 345, टोंक के 865, बीकानेर के 45, बांसवाड़ा के 817, बालोतरा के 10, फलौदी के 207, पाली के 155, हनुमानगढ़ के 49, डीग के 258, जोधपुर के 262, ब्यावर के 626, भीलवाड़ा के 564 तथा हनुमानगढ़ जिले के नौ गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-नक्सलियों ने मंदिर से पास लगाई थी IED, BDS टीम ने किया निष्क्रिय, बड़ी घटना टली

इन गांवों में नुकसान से प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ के मापदंडों के अनुसार कृषि इनपुट सब्सिडी वितरित की जाएगी। साथ ही श्रीगंगानगर के दो गांवों में 33 प्रतिशत से अधिक फसल खराबे वाले व्यक्तिगत किसानों को कृषि इनपुट सब्सिडी भुगतान वितरित करने की अनुमति दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें