चना व गुड़ खाने से 40 से अधिक लोग बीमार, सरहुल के कार्यक्रम में हुए थे शामिल

0
28

लातेहार: जिले के चंदवा प्रखंड अंतर्गत सिकनी, आन और कीता गांव के 40 से अधिक लोग रविवार की रात चना और गुड़ खाने से बीमार हो गए। हालांकि समय रहते मेडिकल टीम ने गांव पहुंचकर बीमार लोगों का इलाज किया, जिससे स्थिति बिगड़ने से बच गई।

जानकारी के अनुसार गांव में सरहुल का कार्यक्रम आयोजित था। इसी कार्यक्रम में चना और गुड़ का भी वितरण किया गया था। चना और गुड़ खाने के बाद रात में अचानक ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने लगी। ग्रामीणों को उल्टी और दस्त होने लगा। अचानक एक साथ इतने लोगों की तबीयत खराब होने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। सूचना मिलते ही लातेहार सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार के निर्देश पर मेडिकल टीम गांव पहुंची और शिविर लगाकर बीमार ग्रामीणों का इलाज आरंभ किया। सही समय पर उपचार मिलने के कारण अधिकांश ग्रामीणों की स्थिति गांव में ही इलाज के बाद सामान्य हो गई। परंतु जिन ग्रामीणों की स्थिति ज्यादा गंभीर लगी, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

ये भी पढ़ें..प्रवीण नेतारू हत्याकांड में NIA की बड़ी कार्रवाई, PFI कार्यालय को किया सीज

इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि चना-गुड़ खाने से लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए थे। उन्होंने बताया कि सभी बीमार लोगों की स्थिति नियंत्रण में है। मेडिकल टीम को स्पष्ट आदेश दिया गया है कि अगले 3 दिनों तक सभी बीमार व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखें।

ये ग्रामीण हुए बीमार –

पीड़ितों में हीरामणि देवी, नीलू कुमारी, पुतुल कुमारी, कविता देवी, गोमती देवी, संध्या कुमारी, होलिका कुमारी, चांदनी कुमारी, कविता कुमारी, सविता कुमारी, शोभनाथ उरांव, अरविंद उरांव, धीरज उरांव समेत कुल 40 ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)