खेल Featured टॉप न्यूज़

World Boxing: बेटियों ने किया कमाल, लवलीना-निकहत ने भी जीते गोल्ड, बधाईयों का लगा ताता

lovlina-nikhat
lovlina-nikhat कोलकाताः वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत की झोली में चार स्वर्ण पदक डाल दिए है। आखिरी दिन रविवार को पहले निकहत जरीन (nikhat zareen) और फिर लवलीना बोरगोहेन (lovlina borgohain) ने भी अपने-अपने भारवर्ग का स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले शनिवार को स्टीवी बूरा और नीतू गंघास भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। बता दें कि निकहत जरीन का यह लगातार दूसरा जबकि लवलीना का पहला वर्ल्ड चैंपियन खिताब है। 50 किग्रा वर्ग पहली बार हिस्सा ले रही निकहत ने खिताबी मुकाबले में वियतनाम की एनगुएन थि ताम को 5-0 से मात दी। वहीं दो बार की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पारकर को 5 -2 से हरा दिया। ये भी पढ़ें..MI vs DC: मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन, दिल्ली को हरा जीता WPL के पहले सीजन का जीता खिताब  वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीतने के बाद ये दोनों बॉक्सर सोशल मीडिया पर छा हुई है। देश का मान बढ़ाने वाली इन स्टार खिलाड़ियों को क्रिकेटर से लेकर एक्टर और राजनेताओं ने ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बधाई देने वालों में देश के पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, बंगाल की सीएम मामता बनर्जी और पूर्व क्रिकेटर मिताली राज जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।  रविवार को जैसे ही निकहत जरीन चैंपियन बनी पीएम नरेंद्र मोदी ने तुरन्त ट्वीट करते हुए इस चैंपियन को बधाई दी। साथ ही कहा कि निकहत एक शानदार चैंपियन हैं जिन्होंने देश को कई मौके पर देश का मान बढाया है। इसके बाद उन्होंने लवलीना को भी गोल्डन बधाई देते हुए कहा इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में लवलीना ने कमाल का खेला दिखाया है। भारत को उनकी जीत पर गर्व है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी खिलाड़ियों के गोल्ड मेडल के लिए की गई मेहनत की सरहाना की और उन्हें प्रेरणा बताया। साथ ही आने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं भी दी।  वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और निकहत ज़रीन को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। बनर्जी ने ट्वीट किया, "एक असाधारण उपलब्धि! लवलीना बोरगोहेन, पूरे देश को आप पर गर्व है। IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 75 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। मैं आपके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।" इससे पहले बनर्जी ने निकहत जरीन को भी ट्विटर के माध्यम से जीत के लिए बधाई दी। बनर्जी ने ट्वीट किया, "भारत का तिरंगा फहराता रहेगा! निकहत ज़रीन, आप फिर से विश्व चैंपियन हैं! आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई।" इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए दोनों चैंपियन को बधाई थी। अभिषेक ने ट्वीट कर कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई और इससे बड़ी खुशी देश को नहीं मिल सकती थी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मिताली राज ने चारो वर्ल्ड चैंपियंस की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा कि भारत की चैंपियन ने महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपना दबदबा दिखाया।  बता दें कि 25 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज लवलीना ने रविवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में विश्व चैंपियन का खिताब जीतकर जोरदार वापसी की। लवलीना ने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज कैटलिन पार्कर को 5-2 से हराकर 75 किलोग्राम वर्ग में शीर्ष पुरस्कार हासिल किया और अपना पहला विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक जीता।वहीं, निकहत जरीन ने रविवार को महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। 26 वर्षीय बॉक्सिंग स्टार ने नई दिल्ली में आयोजित 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में पदक जीता। इसस पहले शनिवार को नीतू गंघास ने 48 किग्रा वर्ग में और स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। इसी के साथ ही मेजबान भारत ने गोल्ड मेडल के मामले में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की। भारत ने 2006 में अपनी मेजबानी में चार स्वर्ण पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था जिसमें देश के नाम कुल 8 पदक आए थे। इस उपलब्धि के साथ, ज़रीन अनुभवी मुक्केबाज़ एमसी मैरी कॉम के बाद दूसरी विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज़ बन गईं। उन्होंने 52 किग्रा वर्ग में इस्तांबुल में 2022 महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)