गांधीनगर: विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बीच वह भारत और इसकी अर्थव्यवस्था को लेकर पहले से कहीं अधिक आशावादी हैं। अजय बंगा ने बुनियादी ढांचे के डिजिटलीकरण की दिशा में भारत सरकार की पहल की सराहना की।
जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में कही ये बात
अजय बंगा ने सोमवार को यहां जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठक के मौके पर यह बात कही। एफएमसीबीजी की तीसरी बैठक में शामिल होने आए अजय बंगा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त दुनिया की अर्थव्यवस्था मुश्किल हालात में है। डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण में भारत के प्रयासों की विशेष रूप से सराहना करते हुए, बंगा ने कहा कि डिजिटल बुनियादी ढांचे के आसपास विकसित ऐप्स आज लोगों के लिए जीवन को आसान बना रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर वर्ग विशेष के युवकों ने थूका, वीडियो वायरल…
विश्व बैंक की कमान संभालने वाले भारतीय-अमेरिकी नागरिक बंगा ने कहा कि मैं भारत के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से पहले से अधिक आशावादी हूं। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि विश्व अर्थव्यवस्था इस समय कठिन स्थिति में है। दरअसल, विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का अनुमान है कि अगला साल दुनिया के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा। गौरतलब है कि अजय बंगा ने जून की शुरुआत में विश्व बैंक के अध्यक्ष का पद संभाला था।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें