Himachal News: हिमाचल में फिर मानसून ने पकड़ी रफ्तार, IMD ने जताई ये संभावना

0
18

himachal-pradesh-flood-weather-update

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कहर बरपा रहे मानसून (Himachal weather) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। राजधानी शिमला में दोपहर बाद बादल (Himachal weather) छाने से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई। पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में मानसून की गति धीमी होने से बारिश में कमी आ रही है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश (Himachal weather) की चेतावनी दी है और इसे लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। 16 और 17 जुलाई को आंधी के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 18 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 जुलाई तक राज्य में मौसम खराब रहने की आशंका है।

पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश दर्ज (Himachal weather) की गई है। इस दौरान कांगड़ा जिले के धर्मशाला में सबसे ज्यादा 13 सेंटीमीटर बारिश हुई, जबकि बलद्वाड़ा में 8, पालमपुर, सरकाघाट, बंगाणा, सुंदरनगर और नाहन में 5-5, सुजानपुर टीहरा, राजगढ़, कटौला और कांगड़ा, बरठीं, सराहन में 3-3 सेंटीमीटर बारिश हुई। वहीं बांगतू में 2-2 सेमी बारिश दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें..Dharamshala: HPU रीजनल सेंटर में प्रवेश शुरू, इन विषयों में मांगे गए आवेदन

स्पीति घाटी में सात घर क्षतिग्रस्त

इस बीच मानसून की बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और कुछ जगहों पर नुकसान नहीं रुक रहा है। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की स्पीति घाटी में खुलास्का गांव से सटे नाले में अचानक जलस्तर बढ़ने से सात घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। एडीसी राहुल जैन ने मौके का दौरा किया और सभी घरों के 43 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद सभी को पंचायत घर में शिफ्ट कर दिया गया। इस आपदा से पूरे गांव में काफी नुकसान हुआ है। लोगों के खेत पूरी तरह मलबे से भर गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)