Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदो सप्ताह बाद फिर सक्रिय हुआ मानसून, तेज बारिश से मिलेगी उमस...

दो सप्ताह बाद फिर सक्रिय हुआ मानसून, तेज बारिश से मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत

कानपुरः दो सप्ताह बाद दक्षिण पश्चिम मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। इसके चलते 19 से 21 अगस्त तक कानपुर मंडल सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार बन गए हैं। सीएसए मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार इस बारिश से बीते कुछ हफ्तों से पड़ रही उमस व तेज गर्मी से राहत मिलेगी। चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि तेज गर्मी व उमस से बेहाल उत्तर भारत में करीब दो सप्ताह बाद मानसून फिर से सक्रिय होने की उम्मीद है। इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को गर्मी व उमस से जल्द राहत मिल सकती है।

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी पूर्वानुमान में दावा किया है कि करीब दो सप्ताह बाद दक्षिण पश्चिम मानसून 19 अगस्त से फिर सक्रिय हो रहा है। इसके असर से देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होगी। यह मानसून अगले तीन दिन 21 अगस्त तक रहने की उम्मीद जताई है।

यह भी पढ़ें-लड़कियों के टुकड़े कर कुत्तों को खिला देता है क्रूर तालिबान,…

सीएसए के मौसम विज्ञानी श्री पाण्डेय ने बताया कि मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मौसम में आए बदलाव के चलते सक्रिय मानसून कानपुर मण्डल सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 19 से 21 अगस्त तक हल्की से व्यापक वर्षा की उम्मीद है। जबकि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 और 21 अगस्त को बारिश का अनुमान है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें