नई दिल्लीः न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनघन ने पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान का दौरा छोड़ने के लिए न्यूजीलैंड की टीम को दोषी नहीं ठहराना चाहिए। अगर कोई इसके लिए कोई दोषी है तो वो न्यूजीलैंड की सरकार है। मिचेल मैक्लेनघन ने ट्वीट कर कहा, ‘खिलाड़ियों या संगठन को दोष न दें। हमारी सरकार को दोष दें। उन्हें मिली सलाह पर ही उन्होंने काम किया है। मुझे पूरा यकीन है कि ये युवा सभी खुद को साबित करना चाहते हैं और खेलना चाहते हैं। उनके पास कोई विकल्प नहीं था।
हफीफ ने उड़ाया था मजाक
बता दें कि न्यूजीलैंड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा करने का फैसला किया था। जिसे पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है। वहीं पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर टिप्पणी करते हुए मजाक उड़ाया है। हफीज जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 50 से ज्यादा टेस्ट और 218 वनडे खेले हैं, न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने से नाराज है।
हफीज ने चार्टर फ्लाइट से दुबई जा रहे न्यूजीलैंड की टीम की पाकिस्तानी इमिग्रेशन से गुजरते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और ट्वीट किया, ब्लैककैप्स को सुरक्षित एयरपोर्ट पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए पाकिस्तान बलों की सुरक्षा के लिए धन्यवाद। एक ही मार्ग पर आश्चर्य है और वही सुरक्षा बल हैं लेकिन आज कोई खतरा नहीं?
दुबई होटल में आराम कर रहे खिलाड़ी
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने इस्लामाबाद से उड़ान के बाद रविवार सुबह दुबई पहुंचने वाले खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट कीं। एनजेडसी ने ट्वीट किया, ब्लैककैप्स कल रात (न्यूजीलैंड समय) एक चार्टर फ्लाइट से इस्लामाबाद से रवाना होने के बाद दुबई पहुंचे हैं। 34 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की टुकड़ी अब अपने दुबई होटल में आराम कर रही है और 24 घंटे के सेल्प आइसोलेशन की अवधि से गुजर रही है।
न्यूजीलैंड ने सुरक्षा का दिया था हवाला
न्यूजीलैंड की टीम 11 सितंबर को पाकिस्तान पर पहुंची थी। यह 18 वर्षों में उसका पाकिस्तान का पहला दौरा था, जिसमें उसे तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे। लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को पहले वनडे मैच से पूर्व पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। इसका कारण उसने टीम की सुरक्षा को गंभीर खतरा बताया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)