Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशModi 3.0 Cabinet: शपथ ग्रहण से पहले PM मोदी की 'टी पार्टी',...

Modi 3.0 Cabinet: शपथ ग्रहण से पहले PM मोदी की ‘टी पार्टी’, जाने कौन-कौन शामिल और किसका कटा पत्ता ?

PM Modi Shapath Grahan Samaroh, नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार मंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वे 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर चुनिंदा सांसदों के साथ चाय पर चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस ‘टी पार्टी’ में मौजूद नेता आज शाम राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

Modi 3.0 Cabinet: ‘टी पार्टी’ में पहुंचे ये नेता

इस बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अमित शाह पीएम आवास पर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे अन्य नेताओं में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुप्रिया पटेल, अर्जुन राम मेघवाल, जितिन प्रसाद पंकज चौधरी, राव इंद्रजीत सिंह, बीएल वर्मा,अन्नपूर्णा देवी, किरेन रिजिजू,मनोहर लाल खट्टर शामिल हैं।

आज शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पीएम मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। उनके साथ भाजपा के कई नेता और सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं। टीडीपी की तरफ से राम मोहन नायडू और पेम्मासानी चंद्र शेखर के मंत्री पद की शपथ लेने की बात सामने आई है।

शपथ से पहले गांधी जी को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले आज सुबह पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी सबसे पहले महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ेंः- Modi 3.0 Cabinet: तीसरी बार PM पद की शपथ लेने से पहले राजघाट पहुंचे नरेंद्र मोदी, बापू को दी श्रद्धांजलि

अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उनका ‘भारत माता की जय’, ‘मोदी-मोदी’ और ‘मोदी जी को – जय श्री राम’ जैसे नारों से स्वागत किया। लोग ‘अटल बिहारी वाजपेयी – अमर रहे’ के नारे भी लगाते सुने गए। इसके बाद पीएम ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि दी। वहां उनका तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें