Home उत्तर प्रदेश Gorakhpur के नये रेलवे स्टेशन का Model आया सामने, विश्व स्तरीय सुविधाएं...

Gorakhpur के नये रेलवे स्टेशन का Model आया सामने, विश्व स्तरीय सुविधाएं और…

 

गोरखपुरः गोरखपुर के नए रेलवे स्टेशन का मॉडल सामने आ गया है। पांच तस्वीरें जारी की गई हैं सभी बहुत खूबसूरत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 07 जुलाई को इसका शिलान्यास करेंगे।

आकर्षक दिखने वाले रेलवे स्टेशन मॉडल का सर्कुलेटिंग एरिया फोर लेन सड़क से जुड़ा नजर आ रहा है, जबकि स्टेशन के बाहर छह लेन का रोड मैप नजर आ रहा है। 498 करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्टेशन में कई विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही स्टेशन भवन में गोरखनाथ मंदिर की छवि भी नजर आएगी। इतना ही नहीं शहर की कलाकृतियां इस इमारत की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेंगी। गोरखपुर जंक्शन को न सिर्फ दो साल के अंदर यानी 2025 तक हाईटेक करने का लक्ष्य है, बल्कि एयरपोर्ट की तरह प्री-पेड टैक्सी और ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन करने की भी योजना है।

अगले 50 साल को ध्यान में रखकर किया जा रहा निर्माण

गोरखपुर रेलवे स्टेशन अगले 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। शायद यही वजह है कि गोरखपुर स्टेशन को दोबारा विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। यहां आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को न सिर्फ स्थानीय संस्कृति और वास्तुकला को समझने का मौका मिलेगा बल्कि एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

रूफ प्लाजा छह मीटर चौड़ा होगा

स्टेशन पर 06 मीटर चौड़ा रूफ प्लाजा होगा, तो वहीं दो अतिरिक्त फुट ब्रिज, आगमन और प्रस्थान की अलग-अलग व्यवस्था होगी। स्टेशन के पास शॉपिंग मॉल, कॉमर्शियल ब्लॉक, सेंट्रल मॉल और बजट होटल की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-Salaar Teaser Out: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का टीजर रिलीज, एक्शन और स्टंट देख उड़ जायेंगे होश

धार्मिक-आध्यात्मिक छवि देखने को मिलेगी

गोरखपुर रेलवे स्टेशन से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई है। कारण यह है कि ब्रिटिश काल का यह स्टेशन अपनी ऐतिहासिक पहचान रखता है। लेकिन इसमें धार्मिकता और आध्यात्मिकता की पहचान शामिल करने की पूरी गुंजाइश रखी गई है। गीताप्रेस और गोरखनाथ मंदिर के अलावा चौरीचौरा समेत कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की छवि यहां दिखेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version