लखनऊः चार जुलाई को मुजफ्फरनगर जिले से गिरफ्तार किए गए प्रतिबंधित पीएफआई (PFI) सदस्य मुनीर से पूछताछ के लिए एटीएस को 10 दिन की पुलिस हिरासत रिमांड मिली है। रिमांड गुरुवार से शुरू होगी।
पश्चिमी यूपी में संगठन को मजबूत करने की मिली थी जिम्मेदारी
एटीएस से मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार मुनीर आलम पीएफआई उत्तर प्रदेश की एडहॉक कमेटी का सदस्य है। उसे पश्चिमी यूपी में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई थी। पीएफआई से उसे जो पैसा मिलता था, उसे वह संगठन को मजबूत करने के लिए प्रचार-प्रसार में खर्च करता था। सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन के दौरान वह जेल गया था। भारत में पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद वह गुपचुप तरीके से संगठन का प्रचार-प्रसार कर रहा था। वह मेरठ में दर्ज एक मामले में भी वांछित था।
यह भी पढ़ेंः-UP News: CM योगी ने पुलिस विभाग के चयनित 1148 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र
काफी दिनों से एटीएस कर रही थी तलाश
गौरतलब है कि पिछले साल मेरठ के खरखौदा थाने में देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में मामला दर्ज किया गया था, जिसकी जांच एटीएस कर रही थी। इस मामले में एटीएस ने आरोपी मौलाना शादाब अजीज कासमी, मौलाना साजिद, मौलाना इस्लाम कासमी और मुफ्ती शहजाद को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में मुजफ्फरनगर के गांव दधेड़ कला निवासी मुनीर आलम का नाम सामने आया। तभी से एटीएस उसकी तलाश में थी। अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)