UP News: लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को लोकभवन में आयोजित समारोह में पुलिस विभाग के चयनित 1148 अभ्यर्थियों में से 35 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। बाकी अभ्यर्थियों को जिलों में नियुक्ति पत्र दे दिया गया है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 1148 उम्मीदवारों में से 217 उप-निरीक्षक (गोपनीय), 587 सहायक उप-निरीक्षक (क्लर्क) और 344 सहायक उप-निरीक्षक (लेखा) हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत खुशी का क्षण है कि पुलिस बल हर दृष्टि से मजबूत हो रहा है। मैं नवचयनित अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। यह खुशी की बात है कि लिपिक संवर्ग में महिलाओं की भी अच्छी संख्या है।
सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह से पिछले नौ साल में वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा है, उसी तरह छह साल में उत्तर प्रदेश की स्थिति बदल गई है। लोग यूपी को एक समस्या के रूप में देखने लगे थे। हम सभी के सामने देश की आबादी के पांचवें हिस्से उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने की चुनौतियां थीं। सीएम योगी ने शौचालय निर्माण से लेकर अन्य परियोजनाओं में देरी को लेकर उन्होंने पिछली सपा सरकार पर हमला बोला और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश अधिकांश केन्द्रीय योजनाओं में नम्बर वन है। हमने तय किया कि आवाजाही के लिए सड़कें होनी चाहिए। पहले जब किसी समुदाय का त्योहार आता था तो डर का माहौल हो जाता था। आज हंसी-खुशी के साथ त्योहार मनाए जा रहे हैं। पश्चिमी यूपी में लोग अपनी बेटियों को स्कूल-कॉलेज भेजने से डरते थे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की न केवल भर्ती की गई बल्कि उसे तकनीकी रूप से भी मजबूत किया गया। पिछले 70 साल में यूपी पुलिस में महिलाओं को जितनी जगह नहीं मिली, उससे कई गुना ज्यादा भर्तियां पिछले छह साल में हुई हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी भर्ती में भाई-भतीजावाद का आरोप नहीं लगा सकता। आरक्षण की प्रक्रिया का सही ढंग से पालन किया गया है। इस भर्ती में भी कोई बलिया से है, कोई बिजनौर से है, कोई लखीमपुर से है, यानी यूपी के हर जिले के युवाओं को समान अवसर मिल रहा है।
ये भी पढ़ें..Bengal Panchayat elections: वोटिंग से 18 घंटे पहले BJP नेता की…
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा कि आज यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति चर्चा का विषय है। देश के किसी भी राज्य से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सबसे अच्छी है। भ्रष्टाचार मुक्त भर्तियां हो रही हैं मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में एक भी भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप कोई नहीं लगा सकता। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने भी प्रदेश की कानून व्यवस्था की सराहना की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, प्रधान सचिव गृह संजय प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)