छत्तीसगढ़

पुलिस ने चलाया अभियान, गुम मोबाइल पाकर खिले आमजन के चेहरे

 

रायपुर: बस्तर जिले की पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत आम जनता से समन्वय स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग के तहत सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाइल (mobiles) गुमने के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। जिस पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा विशेष रूचि लेकर गुम मोबाइल (mobiles) के पतासाजी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू, नोडल अधिकारी-सायबर सेल के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक अमित सिदार प्रभारी सायबर सेल, के नेतृत्व में टीम गठित कर गुम मोबाइल (mobiles) की तलाश हेतु ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ नामक विशेष अभियान चलाया गया है।

ये भी पढ़ें..दो साल बाद जगन्नाथपुर मेले में लौटी रौनक, रोज उमड़ रहे...

‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ नामक विशेष अभियान अंतर्गत सायबर सेल द्वारा 150 से अधिक गुम मोबाइल सेलफोन अलग-अलग जगहों से बरामद किये गये हैं एवं बरामदशुदा मोबाइल (mobiles) को आज शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में, संबंधित मोबाईल धारकों को बुलाकर 125 नग मोबाइल को उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा संबंधित मोबाइल स्वामियों को सुपुर्दनामे पर दिये गये हैं। सुपुर्दनामा पर दिये गये मोबाइल (mobiles) की अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये से अधिक है। पूर्व में भी बस्तर पुलिस के द्वारा 700 नग से अधिक गुम मोबाइल को ढूंढकर संबंधित मोबाइल धारकों को सुपुर्दनामें पर दिया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)