उत्तराखंड क्राइम

विधायक के गनर का टोल कर्मियों ने सिर फोड़ा, चार हिरासत में

हरिद्वार: गंगा में विसर्जन करने के लिए अस्थियां लेकर आ रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार (MLA Umesh Kumar) के गनर और उनके साथियों के साथ टोल कर्मियों ने जमकर मारपीट की। मारपीट में गनर को काफी चोटें आयीं हैं। इसमें उनका सिर फट गया है। इस मामले में पुलिस ने टोल प्लाजा के चार कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस सेवादल की ‘आजादी गौरव यात्रा’ का राजघाट पर हुआ समापन

बताते हैं कि बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा पर खानपुर विधायक उमेश कुमार (MLA Umesh Kumar) के गनर अपने परिचित की अस्थिंयां लेकर हरिद्वार आ रहे थे। टोल प्लाजा पर गनर ने उत्तराखण्ड पुलिस का सिपाही होने का हवाला देते हुए बैरियर खोलने के लिए कहा, किन्तु बैरियर पर तैनात कर्मी ने बैरियर नहीं खोला और गनर के साथ अभ्रदता करने लगा। कहासुनी होता देख टोल प्लाजा के अन्य कर्मी भी वहां इकट्ठा हो गए। सभी उन पर टूट पड़े और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में गनर गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट की यह घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी।

बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की अस्थियां लेकर हरिद्वार आ रहे थे, वह भीम आर्मी का कार्यकर्ता था। इस मामले में पुलिस ने टोल प्लाजा के चार कर्मियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)