Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमMLA सिमरजीत सिंह बैंस को कोर्ट से लगा झटका, रेप के मामले...

MLA सिमरजीत सिंह बैंस को कोर्ट से लगा झटका, रेप के मामले में दर्ज होगी FIR

चंडीगढ़: लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ कथित रेप के मामले में एआईआर दर्ज करने का आदेश लुधियाना के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरसिमरनजीत सिंह ने बुधवार को दिया। अदालत ने आदेश में कहा कि शिकायत में लगाए गए गंभीर आरोपों को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी हो जाता है कि जबरन बलात्कार, यौन उत्पीड़न, सबूतों को नष्ट करने और आपराधिक धमकी के आरोपों के संबंध में उचित जांच स्थानीय पुलिस को करनी चाहिए।

अदालत का कहना है कि इन सबको ध्यान में रखते हुए एसएचओ शिकायतकर्ता की शिकायत को एफआईआर मानकर बिना देरी के आपराधिक मामला दर्ज कर इसकी जांच करे। दरअसल एक महिला ने विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए दावा किया है कि बैंस ने उसके साथ बलात्कार किया। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि विधायक की तरफ से उसे धमकियां दी जा रही हैं। उसने ये भी कहा है कि लुधियाना पुलिस आयुक्त के सामने भी उसने शिकायत दी थी, लेकिन पिछले साल नवंबर में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी।

यह भी पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान कई जिलों में चली गोलियां, उम्मीदवारों के काफिले पर पथराव

महिला का आरोप है कि संपत्ति विवाद को लेकर वो विधायक से मिलने गई थी, जिसके बाद बैंस ने अपने दफ्तर के एक कमरे में उसके साथ बलात्कार किया। शिकायतकर्ता ने कहा कि 16 नवंबर 2020 को उसने पुलिस कमिश्नर समेत कई अधिकारियों को इस संबंध में लिखित शिकायत की थी। महिला ने कहा कि वो कई बार पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर धरना भी कर चुकी है, हालांकि इस मामले में पुलिस ने शिकायत नहीं दर्ज की। जिसके बाद उसने अदालत का रुख करते हुए अदालत में आपराधिक शिकायत दी थी। जिसके बाद कोर्ट ने मामले में पीड़िता की शिकायत को मंजूर कर पुलिस को मामले की जांच का निर्देश दिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें