Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशED के सामने पेश नहीं हुए विधायक राजेश कच्छप, मनी लांड्रिंग मामले...

ED के सामने पेश नहीं हुए विधायक राजेश कच्छप, मनी लांड्रिंग मामले में हो रही पूछताछ

रांची: कैश कांड के मामले में आरोपित कांग्रेस के खिजरी विधायक राजेश कच्छप सोमवार को ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि मैं रांची से बाहर हूं। अपनी कुछ व्यस्तताओं का हवाला देते हुए उन्होंने ईडी के समक्ष हाजिर होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है। उन्होंने बताया कि ईडी को ईमेल के जरिए जानकारी दे दी गई है। फरवरी के पहले सप्ताह में वह ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए जाएंगे। फिलहाल राजेश कच्छप दिल्ली में है। अनूप सिंह के बयान के क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए ईडी ने बुलाया था। इससे पूर्व 13 जनवरी को कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को ईडी ने समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने भी दो सप्ताह का समय ईडी से मांगा था।

उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई 2022 को 48 लाख रुपए के साथ हावड़ा में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोनगाड़ी की गिरफ्तारी हुई थी। बंगाल पुलिस की सीआईडी की जांच में यह बात सामने आयी थी कि विधायकों ने कोलकाता के ही शेयर ट्रेडर महेंद्र अग्रवाल से पैसे लिए थे। महेंद्र अग्रवाल ने पैसे क्यों दिए इन पहलूओं पर भी ईडी जांच करेगी। हालांकि तीनों विधायकों ने बताया था कि आदिवासी दिवस के लिए उन्हें साड़ी और कंंबल की खरीदारी करनी थी, इसलिए वह पैसे लेकर कोलकाता गये थे।

नई दिल्लीःWeather: पहाड़ों की बर्फबारी ने ठंडे किए मैदान, बर्फीली हवाओं ने…

ईडी ने सात जनवरी को कैश कांड में पूछताछ के लिए इरफान अंसारी को 13 जनवरी, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप को 16 जनवरी और विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को 17 जनवरी को रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया था। ईडी ने इस मामले में तीनों को मनी लांड्रिंग का आरोपी बनाया है। इस मामले में बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल का बयान ईडी ने 24 दिसंबर को दर्ज कराया था। लगभग 10 घंटे तक ईडी ने सरकार के खिलाफ साजिश मामले में साक्ष्य अनूप सिंह से लिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें