किसानों के हित मे कही बात
वहीं बैठक के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, मंडी में किसानों के लिए शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था अच्छे तरीके से होनी चाहिए। अगर इस मामले में किसी तरह की कोई कोताहि बरती जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही विधायक ने सभी नवनियुक्त विधायकों आदेश दिए कि, सभी अपने-अपने हलके में मंडी में जाकर धान खरीद का जायजा लें।
उन्होंने बैठक के दौरान ये भी कहा कि, सब एक दूसरे का सहयोग करें ताकि किसानों को अपनी धान फसल बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी न आए और सही तरीके से और एमएसपी पर धान की खरीद की जाए ताकि किसानों को धान के सही रेट मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Noel Tata बने टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन, बोर्ड ने बैठक के दौरान सर्वसम्मति से लिया फैसला
Haryana Election भाजपा सरकार की सराहना की
इस दौरान विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने भाजपा सरकार की सराहना करते हुए कहा कि, सरकार जनता के इस विश्वास पर खरा उतरने का काम पहले की तरह कर रही है। सबको साथ लेकर पंक्ति के अंतिम छौर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा। सरकार द्वारा जनता से जो भी वादे किए गए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, जींद के विकास का पहिया पहले की तरह ही इस बार भी चौगुणी गति से घूमेगा।