Home अन्य क्राइम शर्मनाक ! पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग और नंदी चुरा ले गए...

शर्मनाक ! पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग और नंदी चुरा ले गए बदमाश

 

झाबुआः जिले के ग्राम रायपुरिया में मंगलवार की रात अज्ञात बदमाश इस ग्राम के चौराहे पर एक पेड़ के तले स्थापित शिवलिंग ओर नंदीगण चुराकर ले भागे। लोगों की आस्था पर आघात पहुंचाने वाली इस चोरी की घटना के संबंध में अभी तक किसी के द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, किन्तु घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा स्वयं फरियादी बनकर जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी अनुसार मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात में अज्ञात बदमाश ग्राम रायपुरिया के चौराहे पर एक पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग ओर नंदीगण को चुराकर भाग खड़े हुए। उक्त प्रतिमाएं कुछ वर्ष पूर्व स्थापित की गई थी। बुधवार सबेरे आसपास के दुकानदार जब उस स्थान पर रोजाना की तरह दर्शन करने गए, तो देखा कि वहां शिवलिंग ओर नंदीगण हैं ही नहीं। आम लोगों की आस्था से जुड़ी इस घटना के बारे में जब लोगों को पता चला तो देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। बावजूद इसके किसी के भी द्वारा पुलिस को इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया ने बताया कि घटना बीती रात 11 बजे के बाद की ही लगती है, क्योंकि रात ग्यारह बजे तक वहां उस रास्ते पर लोगों का आना जाना लगा रहता है। भगवान् की चोरी के संबंध में अभी तक किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, किंतु पुलिस द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर अर्थात पुलिस द्वारा स्वयं फ़रियादी बनकर मामले की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version