Home अन्य क्राइम Cyber ​​Crime का अड्डा बना बिहार का ये जिला, 8 शातिर गिरफ्तार

Cyber ​​Crime का अड्डा बना बिहार का ये जिला, 8 शातिर गिरफ्तार

fraud-should-not-happen-you-will-be-safe-with-these-tips

नवादाः नवादा में Cyber ​​Crime की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण यह इलाका साइबर अपराधियों का हब बनता जा रहा है। पुलिस के अनुसार साइबर अपराधी हर दिन कहीं न कहीं साइबर अपराध को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार को वारसलीगंज से 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये अपराधी फ्लिपकार्ट, धानी फाइनेंस व अन्य फाइनेंस कंपनियों के नाम पर लोगों को ठगने की योजना बना रहे थे।

Cyber ​​Crime का ग्राफ बढ़ा- डीएसपी

डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि नवादा जिले में साइबर अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है और इस समस्या से निपटने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। 8 अपराधियों के पास से 6 मोबाइल डाटा शीट व अन्य सामान बरामद किया गया है। छापेमारी के दौरान शेखपुरा, गया व नवादा के युवक पकड़े गए हैं।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान अफसढ़ गांव के 27 वर्षीय कारू कुमार, 25 वर्षीय दिनेश कुमार, 19 वर्षीय विकास कुमार, बजरंगी बिगहा के 28 वर्षीय विपिन कुमार, अकबरपुर प्रखंड के पैजुना गांव के 20 वर्षीय राहुल कुमार, शेखपुरा जिले के मोहम्मदपुर के 18 वर्षीय अंकित कुमार और गया के 27 वर्षीय पिंकू कुमार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ेंः-Spa Center के नाम पर चल रहा था ये गंदा काम, महिला समेत तीन गिरफ्तार

पोर्टल पर अपराधियों की मिली थी शिकायत

इन सभी साइबर अपराधियों के माध्यम से फ्लिपकार्ट और धानी फाइनेंस के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी की गई है। डाटा शीट में 500 से अधिक लोगों के नाम की इंट्री भी मिली है। वहीं, पोर्टल पर इन साइबर अपराधियों की शिकायत मिली थी। सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए इन लोगों से विशेष जानकारी हासिल की गई है। शेखपुरा, गया और नवादा में साइबर अपराध करने वाले इन अपराधियों की विशेष कुंडली भी खंगाली जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version