फरीदाबाद: फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में बीती देर रात एक प्रापर्टी डीलर की कुछ बदमाशों ने लाठी-डंडों व कृपाल मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। मामले की सूचना परिजनों ने थाना सारन पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल में रखवाकर परिजनों के बयानों के आधार पर हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जवाहर कॉलोनी के मकान नंबर 699 में रहने वाले गुरदयाल सिंह ने बताया कि उसका बेटा 42 वर्षीय भगत सिंह प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। बीती रात वह दूध लेकर घर आ रहा था, तभी घात लगाए बैठे चार-पांच बदमाशों ने उस पर लाठी-डंडों व कृपाल से हमला कर दिया। हमलावर भगत सिंह को तब तक मारते रहे, जब तक वह मर नहीं गया। बाद में चिल्लाने की आवाज आने पर पड़ोसी पर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में भगत सिंह को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक भगत सिंह के पिता गुरदयाल सिंह ने बताया कि हमलावरों में एक युवक बूटा सिंह का बेटा मित्ता था, जो बोल रहा था कि मैंने भगत सिंह को मार दिया। बताया जाता है कि मित्ता का तीन दिन पहले किसी से झगड़ा हो गया था और उस झगड़े का बीचबचाव भगत सिंह ने करते हुए उसे निपटाया था, उसी दिन वह उससे रंजिश रखने लगा और इसी के चलते उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ेंः-तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को राजधानी लखनऊ आएंगे रक्षा मंत्री…
थाना सारन पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और बाकि हमलावरों की गिरफ्तारी के भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)