Home प्रदेश किसानों के टेंट में लगी आग, महिला झुलसी, बाइक व अन्य सामान...

किसानों के टेंट में लगी आग, महिला झुलसी, बाइक व अन्य सामान खाक

सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर धरना स्थल के पास गांव रसोई के क्षेत्र में बीती देर रात किसानों के टेंट में आग लगने से बाइक व सामान जलने के साथ ही साथ एक महिला झुलस गई। झुलसी महिला को अस्पताल में पहुंचाया गया है।

कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे आंदोलनकारी किसानों के टेंट में बुधवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग के चलते टेंट में खड़ी एक बाइक व अन्य सामान जल गया। आग लगने के कारण एक महिला भी झुलस गई।

बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से किसान आंदोलन में भाग ले रहे किसानों का इलाज करने के लिए बाबा गुरमीत माल रसोई के पास अपनी झोपड़ी बनाकर किसानों के जोड़ों का दर्द का नि:शुल्क इलाज करता था। उसके पास पिछले दो दिनों से चंडीगढ़ से एक महिला उपचार करवाने के लिए आई हुई थी।

यह भी पढ़ेंः-बदमाशों ने की प्रापर्टी डीलर की बेरहमी से हत्या, जांच में…

आग में वह झुलस गई है। झुलसी महिला को सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसानों का आरोप है कि शरारती तत्वों जानबूझकर उनकी बसेरे में आग लगाई है। आग पर लोगों की मदद से काबू पा लिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version