उत्तर प्रदेश Featured

शर्मनाकः बच्चे की शरारत से नाराज प्रिंसिपल ने बिल्डिंग से उल्टा लटकाया

bachhe-latkaya

मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यहां निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने सजा के तौर पर स्कूल की इमारत से एक बच्चे को उल्टा लटका दिया। यह शर्मनाक तस्वीर मिर्ज़ापुर के अहरौरा की है। बच्चा कक्षा दो का छात्र है। वहीं छात्र की लटकती हुई फोटो और बड़ी संख्या में उसे देखते हुए बच्चों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसके बाद स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार विश्वकर्मा की इस घटिया हरकत को संज्ञान को लेते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया, साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें...Facebook अब हुआ ‘Meta’, जानें नाम बदलने से यूजर्स के लिए क्या कुछ बदलेगा

बच्चे की शरारत से नाराज थे प्रिंसिपल

दरअसल घटना गुरुवार को अहरौरा के सद्भावना शिक्षण संस्थान जूनियर हाई स्कूल में हुई। स्कूल के प्रिंसिपल, मनोज विश्वकर्मा, कक्षा 2 के छात्र सोनू यादव पर 'खाने के दौरान शरारत' करने के लिए उससे नाराज थे। गुस्से में आकर उसने बच्चे को एक पैर से पकड़ कर स्कूल की इमारत की पहली मंजिल की बालकनी से लटका दिया ताकि उसे अन्य छात्रों के सामने सबक सिखाया जा सके। बच्चे के चीखने और माफी मांगने के बाद विश्वकर्मा ने उसे खींच लिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी गई।

तस्वीरें वायरल होते मामला दर्ज

उधर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुई तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद डीएम ने मामला दर्ज करने का आदेश। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज आरोपी प्रिंसिपल मनोज विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया। उनके ऊपर आईपीसी की धारा 352, 506 और जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना पर सोनू के पिता रंजीत यादव ने कहा, "मेरा बेटा सिर्फ दूसरे बच्चों के साथ गोल गप्पे खाने गया था और वे थोड़े शरारती हैं। इसके लिए प्रिंसिपल ने ऐसी सजा दी जिससे मेरे बेटे की जान को खतरा हो सकता था।"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)