UP Mirzapur Road Accident: यूपी के मिर्जापुर जिले में गुरुवार देर रात हुए ट्रक की टक्कर की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वाराणसी- प्रयागराज हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में 13 लोग सवार थे। हादसे में ट्रैक्टर सवार 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं।
सभी भदोही जिले के रहने वाले थे मजदूर
मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि रात करीब एक बजे मिर्जा मुराद कंछवा बॉर्डर पर सड़क हादसे की सूचना मिली। भदोही जिले से बनारस जा रहे 13 लोगों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। 13 में से 10 लोगों की मौत हो गई।
अन्य तीन घायलों को इलाज के लिए बीएचयू भेजा गया है। ये सभी 13 लोग भदोही जिले में मजदूरी करते थे। एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने में जुटा हुआ है।
UP Mirzapur Road Accident: मृतकों की हुई पहचान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर उछलकर सड़क किनारे नाले में जा गिरा। कुछ लोग जोरदार टक्कर की वजह से मरे तो कुछ नाले में दबने से मरे। मरने वालों में प्रेम शंकर (40) , अनिल कुमार (35), भानु प्रताप (26), सूरज (24), विकास (24), नितिन (22), मुन्ना (25), नानक (18), सनोहर (24), टेरू (25), । गंभीर रूप से घायल जय (40), जमुनी (26), आकाश (18) शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः- नसरल्लाह के बाद हिजबुल्लाह का नया चीफ हाशेम सैफुद्दीन भी मारा गया, इजरायल मीडिया का बड़ा दावा
PM Modi हादसे पर जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
उधर इस दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी (Pm Modi) ने शुक्रवार को गहरा दुख जताया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा बेहद दर्दनाक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में लगा हुआ है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुए सड़क हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।