Home ट्रेंडिंग Mira Rajput का यूरोप में म्यूजिकल हॉलीडे, शेयर की कई कलरफुल तस्वीरें

Mira Rajput का यूरोप में म्यूजिकल हॉलीडे, शेयर की कई कलरफुल तस्वीरें

Mumbai: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की पत्नी Mira Rajput भले ही कभी बड़े पर्दे पर नजर नहीं आती हों, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वहीं उनके फैंस को भी उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। 

mira-rajput

बता दें, इन दिनों मीरा यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं, और इस दौरान वो वहां क्लिक की गई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर लगातार शेयर कर रही हैं। हाल ही में मीरा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर पियानों की तस्वीरें शेयर कर म्यूजिक के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया, और कैप्शन में लिखा कि, “मैंने इसे नहीं बजाया… लेकिन तस्वीर लेने से खुद को रोक नहीं पाई… इसकी धुन सुनने में जितनी अच्छी लगती है, उतना ही अच्छा यह देखने में लग रहा है।” वहीं उन्होंने ‘द सोलिस’ नामक एक और शानदार पियानो की तस्वीर शेयर की और लिखा, “डू नॉट टच”।

दोस्त के साथ शेयर की फोटो 

इसके साथ ही Mira Rajput ने लंदन में एक कैफे के बाहर खींची गई तस्वीर भी शेयर की। इसमें वह मोनोक्रोम टॉप के साथ पेस्टल पर्पल पैंट में अपनी दोस्त के साथ पोज दे रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ”मॉर्निंग  कॉफी और स्ट्रॉबेरी स्विरल्स”।

2015 में शाहिद के साथ की थी शादी 

बता दें कि, शाहिद और मीरा ने साल 2015 में पंजाबी रीति-रिवाज से अरेंज मैरिज की थी। शादी के वक्त मीरा 21 साल और शाहिद 35 साल के थे। दोनों की उम्र में 13 साल का अंतर है। कपल के दो बच्चे हैं- बेटी मीशा और बेटा जैन।

ये भी पढे़ं: Elvish Yadav ने काशी विश्वनाथ में किया अहम नियम का उल्लंघन, शिकायत दर्ज

शाहिद के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद जल्द ही एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे। वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी दिखाई देंगी।

यह 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी 

शाहिद की पहली फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई ‘इश्क विश्क’ थी। उन्हें अब से पहले रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। इस फिल्म में कृति सेनन उनके अपोजिट नजर आईं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version