Home मनोरंजन Elvish Yadav ने काशी विश्वनाथ में किया अहम नियम का उल्लंघन, शिकायत...

Elvish Yadav ने काशी विश्वनाथ में किया अहम नियम का उल्लंघन, शिकायत दर्ज

elvish-yadav

Varanasi: फेमस यूट्यूबर Elvish Yadav की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर वह विवादो में घिर गए हैं। दरअसल, उन पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में फोटो खींचने के आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर वाराणसी के उपायुक्त श्री कौशल राज शर्मा से शिकायत की गई है।    

एल्विश यादव पर शिकायत दर्ज

बता दें, एल्विश यादव के खिलाफ वाराणसी के सत्र न्यायालय के अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने पत्र जारी करते हुए शिकायत दर्ज की। उन्होंने पत्र में लिखा, ”सोशल मीडिया और अन्य सूचना प्रसारण के माध्यम से जानकारी मिली है, कि एल्विश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर में तस्वीर खींची, जिससे मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन वाराणसी पर सवालिया निशान उठ रहा है।

मंदिर प्रागंण में फोटो खीचनें के आरोप 

श्रीमान जी, काशी विश्वनाथ मंदिर प्रागंण में मोबाइल फोन और कैमरे का इस्तेमाल पूर्णतः प्रतिबंधित है। प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार हो रहे कैमरे के इस्तेमाल से नियमित दर्शनार्थियों की भावनाएं आहत हो रही हैं और इससे मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगने की संभावना है। अंत निवेदन है कि, पूरे प्रकरण का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाये।

बता दें कि, Elvish Yadav उत्तर प्रदेश के वाराणसी में है और टीम के साथियों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए, मंदिर के पुजारी श्रीकांत ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। इसके बाद एल्विश ने भगवान से प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया।

2016 से शुरु की थी यूट्यूब जर्नी

एल्विश यादव सोशल मीडिया स्टार हैं, उन्होंने 2016 में अपनी यूट्यूब जर्नी शुरू की थी। आज उनके दो यूट्यूब चैनल हैं- ‘एल्विश यादव’ और ‘एल्विश यादव व्लॉग्स’। एल्विश अपने फनी वीडियोज और रोस्टिंग वीडियोज के लिए काफी मशहूर है। फैंस उनकी हरियाणवी बोली और खास अंदाज को काफी पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनेंगी साउथ स्टार Pranitha Subhash, शेयर किया बेबी बंप की तस्वीरें

वहीं Elvish Yadav का विवादों से भी नाता गहरा रहा है। उन पर रेव पार्टी में सांपों के जहर से नशा करने का भी आरोप है। बता दें, 23 जुलाई को लखनऊ में ईडी ने इस यू ट्यूब स्टार से 8 से 9 घंटे तक पूछताछ की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version