Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनाबालिग से कुकर्म करने वाले को मिली 20 साल की सजा, 40...

नाबालिग से कुकर्म करने वाले को मिली 20 साल की सजा, 40 हजार का जुर्माना

delhi cheenee loan 18 arrested

बागपतः बालैनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिक के साथ कुकर्म करने वाले आरोपित को बागपत न्यायालय ने 20 साल की सजा सुनाई है। न्यायालय ने उस पर 40 हजार का जुर्माना भी लगाया है। पुलिस ने मामले की अच्छे से पैरवी की और सभी सबूत न्यायालय में पेश किये।

बागपत जिले के बालैनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ कुकर्म की घटना को वर्ष 2020 में अंजाम दिया गया था। शिकायत के बाद मामले में पुलिस ने अपनी जांच की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसका नाम जगपाल था। जगपाल शामली के एक गांव का रहने वाला था लेकिन वह बागपत जिले के ही रोशनगढ़ में आकर रहने लगा। आरोपित के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने के बाद आरोपित पर मुकदमा दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश पर उसकी पैरवी मॉनीटिरिंग सेल द्वारा की गयी।

यह भी पढ़ेंः-Excise policy: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 14…

न्यायालय में आरोपित के खिलाफ गवाह और सबूत पेश किए गए। जिनके आधार पर अपर जिला जज कोर्ट संख्या 05 में जगपाल को दोषी पाया गया है। न्यायालय ने सभी गवाह और सबूतों को देखते हुए इसको गंभीर अपराध माना है। नाबालिग के साथ कुकर्म के आरोपित को न्यायालय ने सोमवार को 20 वर्ष का कठोर कारावास व 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें