प्रदेश उत्तर प्रदेश

मंत्री जितिन प्रसाद ने लोक निर्माण विभाग का किया निरीक्षण, अफसरों-कर्मियों की गैरमौजूदगी पर जताई नाराजगी

लखनऊः लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को अपने ही विभाग के मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने एक-एक कमरे में जाकर देखा तो कई अधिकारी अपनी कुर्सी से नदारद मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई है। मंत्री जितिन प्रसाद अपने तय कार्यक्रम के बीच अचानक आज लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय पहुंचें।

उन्होंने सबसे पहले ड्यूटी रजिस्टर को चेक करते हुए विभागाध्यक्ष के मौजूदगी की जानकारी ली। विभागाध्यक्ष के मुख्यालय में होने की जानकारी के तुरंत बाद लोक निर्माण विभाग के मंत्री ने प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता के कक्ष में जाकर उनकी मौजूदगी देखी। इस दौरान कई अधिकारी की गैर मौजूदगी पर मंत्री जितिन प्रसाद ने नाराजगी जताई। मौके पर सेतु के चाक-चौबंद बनाये रखने की रिपोर्ट मांगने वाले अधीक्षण अभियंता को भी गैर हाजिर पाया।

ये भी पढ़ें..IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान,...

मंत्री ने सभी अधिकारियों की गैर मौजूदगी की रिपोर्ट तलब की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यालय में अधिकारियों को समय से आना-जाना चाहिए। इसके लिए कोई भी व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार है, जो अधिकारी समय पर अपने कुर्सी पर नहीं आ रहे हैं। बिना बताये छुट्टी पर हैं, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…