बिहार Featured

मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट के 20 ठिकानों पर आयकर का छापा, अरबों की संपत्ति का खुलेगा राज

millia-educational-trust Millia Educational Erust IT raids- पटनाः आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह बिहार के पूर्णिया, भागलपुर और किशनगंज में मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट के 20 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। यह कार्रवाई ट्रस्ट के संस्थापक और उनके सदस्यों के घर पर चल रही है। सुबह करीब सात बजे पटना नंबर की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां पूर्णिया के लाइन बाजार शिव मंदिर पहुंचीं। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता एक दर्जन अधिकारी व फोर्स एक साथ चार अलग-अलग घरों में घुस गये और छापेमारी शुरू कर दी।

ट्रस्ट के संस्थापक के घर पर चल रही छापेमारी

बता दें कि आयकर विभाग की यह कार्रवाई मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट (millia educational trust) के संस्थापक डॉक्टर असद इमाम, उनके लीगल एडवाइजर अधिवक्ता कैसर इमाम के आवास के अलावा उनके कई परिजनों के घर चल रही है। दरअसल, मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट पूर्णिया समेत सीमांचल में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम है। इस ट्रस्ट के तहत पूर्णिया में मिलिया कॉन्वेंट स्कूल, मिलिया पॉलिटेक्निक, मिलिया हाई स्कूल, मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और किशनगंज में मिलिया इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। मिलिया के संस्थापक असद इमाम पूर्णिया से विधान परिषद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। ये भी पढ़ें..BSP के ‘INDIA’ गठबंधन में शामिल होने की खबरों पर मायावती का बड़ा बयान, जानें- क्या कुछ कहा…

अरबों की संपत्ति का खुलेगा राज

गौरतलब है कि मिल्लिया ट्रस्ट की संपत्ति की बात करें तो मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट ने पिछले 25 वर्षों में अरबों की संपत्ति अर्जित की है। इसमें एमआईटी की 52 बीघे जमीन भी शामिल है। बताया जाता है कि 38 बीघे जमीन सिर्फ डॉ असद इमाम की पत्नी सवाना परवीन के नाम पर है। इसमें सबाना परवीन के पति की जगह उनके पिता का नाम दर्ज है। इसके अलावा गणेशपुर में भी करीब 100 बीघा जमीन है। आयकर की यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में चल रही है या मामला कुछ और भी फिलहाल इसका पता तो नहीं चल सका है, लेकिन छापेमारी के बाद बहुत जल्दी कई रहस्यों पर्दा उठने की उम्मीद है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)