Barabanki News : जिले के बुढ़वल जीआरपी चौकी के ठीक सामने सोमवार की सुबह करीब 10 बजे तेज रफ्तार चलती ट्रेन से उतरते समय एक अधेड़ व्यक्ति की कटकर मौत हो गई। जीआरपी व आरपीएफ के काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
अमृतसर से गोरखपुर जा रही थी ट्रेन
जीआरपी प्रभारी संजय अग्निहोत्री के मुताबिक सोमवार की सुबह दस बजे अमृतसर से गोरखपुर जा रही गाड़ी संख्या 22424 डाउन से बुढ़वल में उतरते समय 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति उसी ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसका शरीर दो टुकड़ों में हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच सीतापुर से ड्यूटी पर आए सिपाहियों ने घटना देखी तो तुरंत मौके पर पहुँचे।
ये भी पढ़ें: फ्लाइट के बाद अब Mumbai Howrah Mail को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर जांच एजेंसियां
Barabanki Train Accident पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस बीच जीआरपी (GRP) बुढ़वल व आरपीएफ (RPF) की फ़ोर्स भी पहुँच गई। तलाशी में मृतक के पास से एक नंबर मिला। उसको जब जीआरपी के सिपाहियों ने मिलाया, लेकिन फिर भी पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल ट्रेन से कटकर मृत शख्स की पहचान के प्रयास किया जा रहा है। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।