Home उत्तर प्रदेश बहराइच में युवक की हत्या के बाद जबरदस्त तनाव, CM योगी बोले...

बहराइच में युवक की हत्या के बाद जबरदस्त तनाव, CM योगी बोले ‘बख्शे नहीं जाएंगे दोषी’

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच के महसी तहसील के महाराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पथराव और फायरिंग में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इसके बाद उग्र भीड़ ने वाहनों और घरों में आग लगानी शुरू कर दी और हिंदू-मुस्लिम पक्ष आमने-सामने आ गए।

फिलहाल इलाके में तनाव बरकरार है। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। गोलीबारी में मारे गए युवक का शव सोमवार सुबह गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। यहां भी लोग घटना को लेकर आक्रोशित नजर आए।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि मामला बहराइच जिले के ​​​​महराजगंज के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव का है। यहां रविवार शाम दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस निकल रहा था। इस दौरान जुलूस मुस्लिम इलाके से गुजरा। बताया जा रहा है कि जैसे ही जुलूस अब्दुल हमीद के घर के सामने से गुजरा, अज्ञात लोगों ने मूर्तियों पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और फायरिंग भी हुई। इस फायरिंग में एक गोली 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा को लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, हत्या के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया।

bahraich-violence

ये भी पढ़ेंः- Auraiya News : पानी के तेज बहाव में बहे दो भाईयों के शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

मुख्य आरोपी सलमान के खिलाफ FIR दर्ज

उधर हिंसा के बाद पुलिस अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस ने फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी सलमान के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस ने महाराजगंज से दर्जनों लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने घटना के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में थाना हरदी और महसी के चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है।

Bahraich Violence: हिंसा पर सीएम योगी सख्त

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा की निंदा की और कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सीएम योगी ने अधिकारियों को उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version